Roshni Singh
रोशनी सिंह एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं और इस समय News Nation में काम करती हैं. खेल पत्रकारिता में उनके पास 3 साल का अनुभव है. उनकी नेशनल और इंटरनेशनल खेल की खबरों पर दमदार पकड़ है. रोशनी खेल से जुड़े अहम मुद्दों को आसान और साफ भाषा में लोगों तक पहुंचाती हैं, जो उनकी खासियत है. रोशनी ने India Today Media Institute (ITMI) नोएडा, से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज़्म में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है. रोशनी सिंह से roshni@newsnation.in पर संपर्क कर सकते हैं.