IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, इतना रन बनाते ही इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय

Shreyas Iyer Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच में 27 रन बनाते ही श्रेयस अय्यर बड़ा कीर्तिमान बना देंगे.

Shreyas Iyer Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच में 27 रन बनाते ही श्रेयस अय्यर बड़ा कीर्तिमान बना देंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Photograph: (X/ANI)

Shreyas Iyer Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौरे के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में तीसरा वनडे मैच निर्णायक होगा. इंजरी की वजह से लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. अब तीसरे मैच में उनके पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा. वो शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं.

Advertisment

पहले वनडे में अच्छे फॉर्म में नजर आए थे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से लंबे समय तक मैदान से दूर थे. अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की है. पहले ही मैच में अय्यर अच्छे फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौका और एक अच्छा शामिल था. हालांकि दूसरे वनडे मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.  

श्रेयस अय्यर के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर 27 रन बना देते हैं, तो वो वनडे में अपने 3000 रन पूरा कर लेंगे. इसी के साथ अय्यर सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था. 

यह भी पढ़ें:  किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीती Vijay Hazare Trophy? जानिए किस नंबर पर विदर्भ और सौराष्ट्र

श्रेयस अय्यर ने अब तक 75 वनडे मैचों की 69 पारियों में 47.20 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2974 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 23 अर्धशतक निकला है. वहीं शिखर धवन वनडे के 72 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए थे. ऐसे में अब श्रेयस अय्यर के पास शिखर धवन को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: इंदौर में नहीं चलता विराट कोहली का बल्ला, 4 ODI मैचों में बनाए हैं सिर्फ इतने रन

shreyas-iyer India vs New Zealand
Advertisment