/newsnation/media/media_files/2026/01/17/virat-kohli-2026-01-17-15-56-08.jpg)
Virat Kohli Photograph: (X/BCCI)
Virat Kohli Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होंगी. इस मैच पर टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड है. भारत यहां एक भी वनडे मैच नहीं हारा है, लेकिन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला यहां ज्यादा नहीं चला है. इस मैदान पर कोहली रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं.
इंदौर में वनडे में खराब है विराट कोहली का रिकॉर्ड
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विराट कोहली अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 99 रन बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ 33 की औसत से बल्लेबाजी की है. कोहली के इंदौर मैदान पर कोहली का हाईस्कोर सिर्फ 36 रन रहा है. यानी इस मैदान पर कोहली के बल्ले से शतक तो दूर एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में कोहली पर नजरें रहने वाली है, कि क्या वो अपने इस खराब रिकॉर्ड को सुधार पाते हैं या नहीं. हालांकि बता दें कि कोहली इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं.
पहले वनडे में शतक से चूके थे विराट कोहली
विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआती दो मैचों में कोहली ने शतक लगाया था. जबकि तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि दूसरे मैच में 23 रन बना पाए थे, लेकिन कोहली तीसरे वनडे मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
विराट कोहली के पास वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को छोड़ने का मौका
विराट कोहली के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का अच्छा मौका है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो कीवी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में वो वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. सहवाग, पोंटिंग और कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक लगाए हैं. अब कोहली के पास इन्हें पीछे छोड़ने का मौका है.
यह भी पढ़ें: किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीती Vijay Hazare Trophy? जानिए किस नंबर पर विदर्भ और सौराष्ट्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us