/newsnation/media/media_files/2026/01/17/vijay-hazare-trophy-2026-01-17-11-29-22.jpg)
Vijay Hazare Trophy Photograph: (X/BCCI)
Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल खेला जाने वाला है. ये दोनों टीमों 18 जनवरी (रविवार) को विजय हजारे के फाइनल में भिड़ने वाली है. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर दोनों टीमों खिताब के लिए भिड़ने वाली हैं. उससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि विदर्भ और सौराष्ट्र ने कितनी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
किस टीम ने जीता विजय हजारे का खिताब
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. तब से अब तक विजय हजारे के 18 संस्करण खेले जा चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा बार विजय हजारे ट्रॉफी कर्नाटक की टीम ने जीती है. कर्नाटक ने 5 बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.
कर्नाटक ने 2013-14 में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसके बाद 2014-15 में कर्नाटक ने अपना टाइटल डिफेंड कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. विजय हजारे का खिताब तीसरी बार 2017-18 में कर्नाटक ने जीता. चौथी बार उन्होंने 2021-20 में ट्रॉफी जीती. कर्नाटक ने पांचवी बार 2024-25 में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
सेमीफाइनल से खत्म हुआ कर्नाटक का सफर
कर्नाटक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी थी, लेकिन उनका सफर सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया, जहां विदर्भ ने सेमीफाइनल-1 में कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं सौराष्ट्र ने पंजाब को सेमीफाइनल-2 में 9 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
𝐏𝐥𝐚𝐧 🤝 𝐕𝐢𝐬𝐮𝐚𝐥𝐢𝐬𝐞 🤝 𝐌𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭 🤝 𝐄𝐱𝐞𝐜𝐮𝐭𝐞
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2026
"𝑇ℎ𝑒 𝑏𝑒𝑠𝑡 𝑠𝑝𝑒𝑙𝑙 𝑜𝑓 𝑚𝑦 𝑐𝑎𝑟𝑒𝑒𝑟"
Yash Thakur decodes 𝐓𝐇𝐀𝐓 spell to Devdutt Padikkal in the semis 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/nZj6wiZnxC
सौराष्ट्र और विदर्भ ने कितनी बार जीती ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी पर सौराष्ट्र की टीम ने 2 बार कब्जा किया है. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट को पहली बार जीतने वाली टीम भी सौराष्ट्र बनी थी, जब उसने 2007-08 में खिताब जीता था. इसके बाद 2022-23 में सौराष्ट्र ने दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा किया. विदर्भ की बात करें तो वो अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन नहीं बन पाई है. अब उसके पास पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें :किस टीम ने कितनी बार जीती है विजय हजारे ट्रॉफी? सौराष्ट्र VS विदर्भ के बीच इस बार होगा FINAL मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us