किस टीम ने कितनी बार जीती है विजय हजारे ट्रॉफी? सौराष्ट्र VS विदर्भ के बीच इस बार होगा FINAL मैच

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मैच 18 जनवरी को विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इन टीमों ने कितनी बार ट्रॉफी उठाई है.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मैच 18 जनवरी को विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इन टीमों ने कितनी बार ट्रॉफी उठाई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vijay Hazare Trophy final vidarbha saurashtra how many times both team win trophy

Vijay Hazare Trophy final vidarbha saurashtra how many times both team win trophy

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल तक पहुंच गया है. विदर्भ की टीम कर्नाटक को हराकर फाइनल तक पहुंची है, वहीं सौराष्ट्र ने पंजाब को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. अब 18 जनवरी को दोनों टीमों के बीच एक हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों ने कितनी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की है.

Advertisment

सौराष्ट्र ने कितनी बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी?

साल 2007-08 में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और पहले ही सीजन में सौराष्ट्र की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. तब टीम के कप्तान जयदेव शाह थे, जिनकी कप्तानी में ही सौराष्ट्र ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती.

इसके बाद 2022-23 में जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की. इस बार फाइनल में महाराष्ट्र से सामना हुआ, जिसे धूल चटाकर टीम ने दूसरा टाइटल जीता. अब हार्विक देसाई के पास सौराष्ट्र को तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जिताने का मौका है.

विदर्भ जीती तो मिलेगा नया चैंपियन

विजय हजारे ट्रॉफी 0225-26 के सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को हराकर विदर्भ ने फाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम के कप्तान हर्ष दुबे हैं, जिनके पास इतिहास रचने का मौका है. दरअसल, विदर्भ की टीम ने अब तक एक भी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में यदि हर्ष विदर्भ को ट्रॉफी जिताने में कामयाब होते हैं, तो ये इस टीम की पहली विजय हजारे ट्रॉफी होगी और टूर्नामेंट को एक नई चैंपियन टीम मिल जाएगी.

कौन है सबसे सफल टीम?

विजय हजारे ट्रॉफी के 18 संस्करण खेले जा चुके हैं और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम कर्नाटक है. कर्नाटक ने टूर्नामेंट में 5 ट्रॉफी जीती हैं. तमिलनाडु ने 3 बार, सौराष्ट्र ने 2 बार, मुंबई ने 2 बार जीती हैं. जबकि और कई ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने ए-एक बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है.

18 जनवरी को खेला जाएगा ग्रैंड फिनाले

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेला जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि हर्ष दुबे विदर्भ को पहली बार ट्रॉफी जिताने में कामयाब होंगे या फिर हार्विक देसाई अपनी टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाते ही तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1

Vijay Hazare Trophy
Advertisment