/newsnation/media/media_files/2026/01/17/rohit-sharma-can-become-batsman-with-most-sixes-against-new-zealand-surpassing-shahid-afridis-record-2026-01-17-10-04-39.jpg)
Rohit Sharma can become batsman with most sixes against New Zealand surpassing Shahid Afridis record
Rohit Sharma Can Break World Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. हिटमैन न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे मैच में यदि 2 छक्के लगा देते हैं, तो वह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
रोहित शर्मा के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यदि रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाने में कामयाब हुए, तो वह कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. हिटमैन ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 31 पारियों में उन्होंने 49 छक्के लगाए हैं.
इस मामले में मौजूदा समय में नंबर-1 पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 50 छक्के लगाए. इसलिए एक सिक्स लगाते ही रोहित, अफरीदी की बराबरी कर लेंगे और 2 सिक्स लगाते ही ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे हैं Rohit Sharma के आंकड़े?
न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन ने पहला मैच 2009 में खेला था और तब से अब तक उन्होंने 33 मैच खेले, जिसकी 31 पारियों में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. इस दौरान रोहित ने 37.43 के औसत और 85.26 की स्ट्राइक रेट से 1123 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
18 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 41 के औसत से 205 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक निकला है और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रनों का रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की इस मैदान पर रोहित का बल्ला जमकर बोलता है और वह 18 जनवरी को एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे? जहां होगा सीरीज विजेता का फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us