IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे? जहां होगा सीरीज विजेता का फैसला

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. तो आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. तो आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ Third odi deatails when will play india vs new zealand 3rd odi match

IND vs NZ Third odi deatails when will play india vs new zealand 3rd odi match

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. ऐसे में अब जो टीम तीसरे वनडे को जीतती है, वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगी. तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि तीसरा वनडे कितनी तारीख को खेला जाएगा? 

Advertisment

कितनी तारीख को खेला जाएगा पहला ODI?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

IND vs NZ के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों की ही तरह तीसरा मैच भी दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. जहां, टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजे मैदान पर आएंगे.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया आज तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर भारत ने 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सभी 7 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. इस मैदान पर भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड को हरा चुका है.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल(c), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल(w), नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आयुष बडोनी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे(w), माइकल ब्रेसवेल(c), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, जेडन लेनोक्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: होल्कर स्टेडियम में कैसा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा तीसरा ODI मैच

ind-vs-nz
Advertisment