/newsnation/media/media_files/2026/01/17/dc-vs-rcb-wpl-2026-2026-01-17-22-52-32.jpg)
DC vs RCB WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
DC vs RCB WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 166 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं और 96 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं जॉर्जिया वोल अर्धशतक लगाईं.
RCB को स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वोल ने दिलाई शानदार शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स के दिए 167 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं, लेकिन ग्रेस हैरिस सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें मारिजैन कप्प ने चलता किया. इसके बाद स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वोल ने मोर्चा संभाला और दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, जॉर्जिया वोल ने लगाया अर्धशतक
स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वोल दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की. स्मृति मंधाना के पास शतक लगाने का शानदार मौका था, लेकिन नंदनी शर्मा उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा. स्मृति मंधाना ने 61 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं जॉर्जिया वोल RCB को जीत दिलाकर नाबाद लौटीं. वो 52 गेंद पर 54 रन बनाईं.
💯 partnership for the 2nd wicket!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026
Smriti Mandhana and Georgia Voll in total control of the chase 🔝
Updates ▶️ https://t.co/NnuH8NcjvD#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #DCvRCBpic.twitter.com/FZrPR2x3RQ
ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी, लेकिन ओपनर शैफाली वर्मा ने अर्धशतक लगाया और लुसी हैमिल्टन ने एक तूफानी पारी खेलीं. जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 150 रनों के आंकड़े को पार कर सकी. शैफाली वर्मा ने 41 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और 4 छक्का निकला.
वहीं लुसी हैमिल्टन 19 गेंदों पर 36 रनों की तूफानी पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 3 चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं एन श्री चरणी 11 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं. आरसीबी के लिए लॉरेन बेल और सयाली सतघरे ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं प्रेमा रावत ने 2 विकेट लिए. जबकि नादिन डी क्लर्क को एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: क्या इतिहास रचने में कामयाब हो पाएगी न्यूजीलैंड? कीवी टीम ने भारत में अब तक नहीं किया ये कारनामा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us