/newsnation/media/media_files/2026/01/17/india-vs-new-zealand-3rd-odi-2026-01-17-20-20-51.jpg)
India vs New Zealand 3rd ODI Photograph: (X/BCCI)
India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में तीसरा वनडे मैच निर्णायक होगा. होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया अब तक एक भी वनडे मैच नहीं हारी है. ऐसे में भारतीय टीम अपने इस दबदबे को कायम रखना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी.
भारत में न्यूजीलैंड का वनडे में खराब रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम भारत में अब तक एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुई है. कीवी टीम ने भारत में अब तक कुल 7 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है और सभी में हार का सामना किया है. इतना ही नहीं भारत में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल 41 वनडे मैच खेली है, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि कीवी टीम को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, इतना रन बनाते ही इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो साल 2019 के बाद से घर पर एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज में हार मिली थी. 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को 3-2 से हराया था. अब एक बार फिर से घर में सीरीज खतरे में नजर आ रही है.
न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका
न्यूजीलैंड की टीम साल 189 से द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय दौरा कर रही है, लेकिन अब तक कीवी टीम एक बार भी सीरीज नहीं जीत पाई है, लेकिन अब उसके पास पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने का मौका है. इंदौर के मैदान पर एक नया रिकॉर्ड बनते नजर आ सकता है. हालांकि न्यूजीलैंड के लिए यह आसान नहीं होगा, लेकिन भारतीय गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. तीसरे वनडे मैच में भी भारतीय बॉलर रन लुटाए तो न्यूजीलैंड पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीत सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सीरीज बचानी है तो Team India को करना होगा कमाल, इन 5 प्लेयर्स का चलना जरूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us