/newsnation/media/media_files/2026/01/17/team-india-2026-01-17-17-16-49.jpg)
Team India Photograph: (X/BCCI)
India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में यह मैच निर्णयक होगा. टीम इंडिया को यह सीरीज बचानी है तो खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पहले वनडे मैच में हिटमैन 29 गेंद पर 26 रन बनाए थे. जबकि दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 38 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 24 रन बनाए थे. रोहित एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं. वो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में भी हिटमैन को एक अच्छी ओपनिंग पारी खेलनी होगी.
विराट कोहली
विराट कोहली इस सीरीज में भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पहले वनडे मैच में कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली थी. हालांकि विराट दूसरे वनडे मैच में 29 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इंदौर में कोहली से फैंस और टीम दोनों को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी. कोहली टिक जाते हैं तो टीम इंडिया
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पहले वनडे मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने 47 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली थी, लेकिन दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से रन नहीं निकली. अय्यर ने 17 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अय्यर को तीसरे वनडे मैच में मीडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.
हर्षित राणा
हर्षित राणा खुब रन लुटा रहे हैं. पहले वनडे मैच में हर्षित ने 10 ओवरों में 65 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाए. जबकि दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 9.3 ओवरों में 52 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिए थे. अब तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा से टीम को अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी. हर्षित रन लुटाए रहे तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सिराज खुब रन लुटा रहे हैं. पहले वनडे मैच में सिराज ने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. जबकि दूसरे वनडे मैच में सिराज 9 ओवर में 41 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. अब तीसरे मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो सिराज को कमाल करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: पूर्व कोच ने की इस बल्लेबाज की तारीफ, भारतीय क्रिकेट की सूरत बदलने का दिया श्रेय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us