/newsnation/media/media_files/2026/01/17/team-india-2026-01-17-17-32-51.jpg)
team india Photograph: (instagram)
T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में लगी हुई है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है, जो वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए तैयारी का एक बेहतरीन मौका होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था.
टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो बल्ले के साथ विरोधियों के पसीने छुड़ाने की हिम्मत रखता है. इस खिलाड़ी की दुनिया भर में जमकर तारीफ हो रही है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, जो तेज-तर्रार पारी खेलने के लिए और मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करने के लिए जाने जाते हैं.
दिग्गज ने की अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ
अब अभिषेक शर्मा पर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है. बांगर अभिषेक की निडरता और आक्रामकता के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने जिओ हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि, 'अभिषेक शर्मा बताते हैं कि यह इंडियन टीम टी20 फॉर्मेट में कैसे खेलना चाहती है. निडर और एग्रेसिव क्रिकेट सिर्फ अभिषेक जैसे खिलाड़ी से ही मुमकिन है'.
अभिषेक शर्मा का धमाकेदार करियर
आपको बता दें कि, अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. 25 वर्षीय अभिषेक ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अभिषेक ने 33 मैचों की 32 पारियों में 188.02 के स्ट्राइक रेट और 36 के औसत के साथ 1115 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 135 हैं.
टी20 बैटिंग रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का जलवा
आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में अभिषेक शर्मा 908 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर मौजूद हैं. उनके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट 849 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. 805 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें : किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीती Vijay Hazare Trophy? जानिए किस नंबर पर विदर्भ और सौराष्ट्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us