/newsnation/media/media_files/2026/01/15/mi-vs-up-wpl-2026-2026-01-15-22-57-35.jpg)
MI vs UP WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
MI vs UP Warriorz WPL 2026: यूपी वॉरियर्स लगातार 3 हार के बाद वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में अपनी जीत हासिल किया है. यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. एमआई के दिए 162 रनों लक्ष्य को यूपी की टीम ने 11 गेंद शेष रहते 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. यूपी वॉरियर्स के लिए हरलीन देयोल 64 रनों की नाबाद पारी खेलीं.
मैग लैनिंग 25 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस के दिए 162 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 45 रन के स्कोर पर 2 विकेट जल्दी गंवा दिए. पहले कप्तान मैग लैनिंग 26 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गईं. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद किरण नवगिरे 12 गेंद पर चलती बनीं.
इसके बाद फोबे लिचफील्ड और हरलीन देयोल ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई और यूपी की जीत की उम्मीद भी बरकरार रही. इसके बाद फोबे लिचफील्ड 22 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन हरलीन देयोल मैच जिताकर नाबाद लौंटी.
हरलीन देयोल ने लगाया शानदार अर्धशतक
हरलीन देयोल ने 39 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले 12 चौके निकले. वहीं क्लो ट्रायॉन ने 11 गेंदों पर 27 रनों की नाबाद तूफानी खेलीं. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के लगाए.
Just the partnership #UPW needed in the chase! 💛💜
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026
Harleen Deol 🤝 Phoebe Litchfield
UP Warriorz need 64 off 48
Updates ▶️ https://t.co/UPFLXNFhTQ#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvUPWpic.twitter.com/yV0guE32Nj
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 161 रन बनाए. एमआई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 9 चौका और एक छक्का लगाया. वहीं अमनजोत कौर 33 गेंद पर 38 रन बनाईं. जबकि निकोला कैरी 20 गेंद पर 32 रन बनाईं. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 रनों का योगदान दिया. वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, सोफी एक्लेस्टोन और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: Team India का अभेद किला है इंदौर का होल्कर स्टेडियम, यहां बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा चुका है भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us