/newsnation/media/media_files/2026/01/17/india-u-19-vs-bangladesh-u-19-world-cup-2026-2026-01-17-21-31-52.jpg)
India U-19 vs Bangladesh U-19 World Cup 2026
IND U-19 vs BAN U-19 World Cup 2026: भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया है. बारिश की वजह से मैच काफी बाधित रहा. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 48.4 ओवरों में 238 रनों पर सिमट गई. इसके बाद डकवर्थ लुईस के नियम के मुताबिक बांग्लादेश को 29 ओवरों में जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य मिला है. जवाब में बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवरों में 146 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए विहान मल्होत्रा ने 4 विकेट चटकाए.
बांग्लादेश की शुरुआत रही थी अच्छी
भारत के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 6 रन के स्कोर पर बांग्लादेश ने जवाद अबरार के रूप में पहला विकेट गंवाया था, लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रिफत बेग और मोहम्मद अजीजुल के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई. एक वक्त ऐसा लगा कि यह मैच बांग्लादेश आसानी से जीत लेगी, लेकिन फिर रिफत बेग 37 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हो गए.
विहान मल्होत्रा ने 4 विकेट लेकर मचाया धमाल
इसके बाद बारिश ने फिर से मैच में खलल डाला. उस वक्त बांग्लादेश अच्छी स्थिति में थी, फिर काफी देर बाद जब मैच फिर से शुरू हुआ तो बांग्लादेश को जीत के लिए 70 गेंदों पर 75 रनों की जरूरत है, लेकिन इसके बाद विहान मल्होत्रा ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई. बांग्लादेश की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और 146 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए अजीजुल हकीम सबसे ज्यादा 72 गेंद पर 71 रन बनाए. भारत के लिए विहान मल्होत्रा 4 विकेट चटकाए.
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. बारिश की वजह से मैच कई बार रुका, जिसके बाद मैच को 49 ओवर का कर दिया गया. टीम इंडिया 48.4 ओवरों में 238 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए अभिज्ञान कुंडू ने सबसे ज्यादा 112 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं वैभव सूर्यवंशी 67 गेंद पर 72 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा कनिष्क चौहान ने 28 रनों का योगदान दिया.
बांग्लादेश के लिए अल फहद ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. उन्होंने आयुष म्हात्रे (6), वेदांत त्रिवेदी (0), अभिज्ञान कुंडू (80), खिलन पटेल (8) और दीपेश देवेंद्रन (11) को अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: क्या इतिहास रचने में कामयाब हो पाएगी न्यूजीलैंड? कीवी टीम ने भारत में अब तक नहीं किया ये कारनामा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us