/newsnation/media/media_files/2026/01/17/up-warriorz-vs-mi-wpl-2026-2026-01-17-18-19-40.jpg)
UP Warriorz vs MI WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
UP Warriorz vs MI WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 8 विकेट पर 187 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए आखिरी में अमेलिया केर और अमनजोत कौर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत रही खराब
यूपी वॉरियर्स के दिए 188 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. 69 रनों के स्कोर पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. सजीवन सजना (10), हेली मैथ्यूज (13), नेट शीवर-ब्रंट (15), निकोला केरी (6) कप्तान हरमनप्रीत कौर (18) रन बनाकर चलती बनीं.
इसके बाद अमेलिया केर और अमनजोत कौर ने मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 6वें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन यह साझेदारी जीत के लिए काफी नहीं थी, क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास ज्यादा ओवर नहीं बचे थे, फिर अमनजोत 24 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. इस तरह 20 ओवरों में मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकीं. अमेलिया केर 28 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
A crucial 5️⃣0️⃣-plus partnership 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026
Amanjot Kaur and Amelia Kerr keeping #MI in the hunt 👌
Updates ▶️ https://t.co/7bDWCP7FtU#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvMI | @mipaltanpic.twitter.com/yAuGZoAelP
ऐसी रही यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी
यूपी वॉरियर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट पर 187 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं पीवी लिचफील्ड ने 37 गेंदों पर 41 रन बनाईं. इसके अलावा हरलीन देयोल ने 16 गेंदों पर 25 रन और क्लो ट्रियोन ने 13 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया.
This is Meg Lanning's world, we’re just living in it 🥹 #UttarDega#UPWarriorz#TATAWPL#UPWvMIpic.twitter.com/16ccXG8F8R
— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 17, 2026
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सीरीज बचानी है तो Team India को करना होगा कमाल, इन 5 प्लेयर्स का चलना जरूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us