DC vs RCB WPL 2026: आरसीबी ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11

DC vs RCB WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

DC vs RCB WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs MI WPL 2026

DC vs MI WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

DC vs RCB WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 11वां मैच खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली और बेंगलुरु दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. 

Advertisment

टॉस के दौरान क्या बोलीं स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम कहीं भी खेलते हैं, हमे अच्छा क्राउड मिलता है. हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मंधाना ने यह भी बताया कि उनकी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुआ है. 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि हमारी एक मजेदार राइवलरी है. हम पहले बल्लेबाजी करने के लिए भी तैयार थे. कभी-कभी टॉस हारना अच्छा होता है. हमारा गेमप्लान वहीं रहेगा. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, लुसी हैमिल्टन, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदनी शर्मा.

आरसीबी की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लॉरेन बेल.

WPL 2026 प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का हाल

WPL 2026 में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का शानदार रहा है. RCB अब तक इस सीजन 3 मैच खेली है और तीनों में जीत हासिल किया है. आरसीबी की टीम WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ सबसे नीचे है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत मिली है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: सीरीज बचानी है तो Team India को करना होगा कमाल, इन 5 प्लेयर्स का चलना जरूरी

dc vs rcb WPL 2026
Advertisment