/newsnation/media/media_files/2026/01/17/dc-vs-rcb-wpl-2026-2026-01-17-21-11-52.jpg)
DC vs RCB WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
DC vs RCB WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 11वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई है. शैफाली वर्मा ने 62 रनों की पारी खेलीं.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत रही खराब
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने 10 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. लिजेल ली 4 रन बनाकर चलती बनीं. लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिजैन कप्प खाता भी नहीं खेल पाईं. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स 4 रन बनाकर आउट हो गईं.
शैफाली वर्मा ने लगाया अर्धशतक
इसके बाद निकी प्रसाद 14 गेंद पर 12 रन और मिन्नू मणि 5 रन बनाकर चलती बनीं. फिर स्नेह राणा 22 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बात रही कि ओपनर शैफाली वर्मा टिकी रहीं. हालांकि 17वें ओवर में शैफाली 41 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. इसके बाद लुसी हैमिल्टन के रूप में दिल्ली कैपिटल्स ने 9वां विकेट गंवाया. उन्होंने 19 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया.
A powerplay that had it all ⚡️🔥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026
This has been a fantastic counter-attack from Shafali Verma!#DC 60/4 after 6 overs
Updates ▶️ https://t.co/NnuH8NbLG5#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #DCvRCBpic.twitter.com/ThsWKbTnEm
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, लुसी हैमिल्टन, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदनी शर्मा.
आरसीबी की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लॉरेन बेल.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सीरीज बचानी है तो Team India को करना होगा कमाल, इन 5 प्लेयर्स का चलना जरूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us