Sawan Somwar Vrat: सावन के सोमवार का व्रत गलती से टूट गया? तो करें ये काम
IND vs ENG: '20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं', रहाणे ने टीम इंडिया को दी नसीहत, इस खिलाड़ी को शामिल करने के लिए कहा
TRF: लश्कर-ए-तैयबा का नया मुखौटा TRF भी अब प्रतिबंधों के दायरे में, अमेरिका के फैसले से बेनकाब हुआ पाकिस्तान
Breaking News: दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल, आईपी, हिंदू और श्री राम कॉलेज को मिली बम की धमकी
2012 में स्टार्क ने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था: पोंटिंग
जिस 'Pretty Little Baby' पर लोगों ने जमकर बनाई रील, उसे गाने वाली सिंगर का हुआ निधन
मोतिहारी में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी , कहा- हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाना है
CG: पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
पंत मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो बतौर बल्लेबाज न खेलें: शास्त्री

इंडोनेशिया में भूकंप, सुनामी में मृतकों की संख्या 1944 हुई

मध्य सुलवेसी प्रांत के संयुक्त कार्य बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 28 सितंबर को भूकंप आने के बाद 2,549 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.

मध्य सुलवेसी प्रांत के संयुक्त कार्य बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 28 सितंबर को भूकंप आने के बाद 2,549 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इंडोनेशिया में भूकंप, सुनामी में मृतकों की संख्या 1944 हुई

इंडोनेशिया में भूकंप, सुनामी में मृतकों की संख्या बढ़ी

इंडोनेशिया के मध्य सुलवेसी प्रांत में आए भूकंप और उसके बाद सुनामी में मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,944 हो गई. सेना और आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मध्य सुलवेसी प्रांत के संयुक्त कार्य बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 28 सितंबर को भूकंप आने के बाद 2,549 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के बाद 683 लोग लापता हैं और मान लिया गया है कि 152 लोगों की मौत इमारतों के मलवे में दब कर हो गई है.

Advertisment

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि सबसे ज्यादा शव प्रांत की राजधानी पालू से प्राप्त हुए, इसके बाद डोंगला, सिगी, परीगी माउंटोंग और जिलों तथा नजदीकी प्रांत पश्चिमी सुलवेसी के पासंग कायु जिले से प्राप्त हुए.

एक अधिकारी ने कहा, 'लापता लोगों की तलाश गुरुवार तक पूरी होने की उम्मीद है.'

उन्होंने कहा कि भूकंप और सुनामी के कारण 62,359 इंडोनेशियाई लोगों को उनका घर छोड़कर 147 राहत शिविरों के अस्थाई तंबुओं और तिरपालों में रहने पर मजबूर होना पड़ा है.

और पढ़ें: अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में 57 तालिबानियों को मार गिराया गया

28 सितंबर को 6.0, 7.4 और 6.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद आई सुनामी ने प्रांत को तबाह कर दिया था. सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित पालू और उससे लगे डोंगाला जिले थे.

मौसम विज्ञान और भूगर्भीय एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद आई 0.5-3 मीटर ऊंची सुनामी की लहरों ने डोंगाला जिला तथा पालू में तलीसा बीच पर तटीय इलाकों को तबाह कर दिया.

Source : IANS

indonesia tsunami quakes
      
Advertisment