/newsnation/media/media_files/2025/07/18/breaking-news-18-july-2025-07-18-08-39-27.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. देश की कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और यूपी कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जिसके चलते आईएमडी ने अलग-अलग इलाकों के लिए रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.
कल की प्रमुख खबर
उधर भारत ने गुरुवार को दो मिसाइलों का सफल परीक्षण कर लिया. ये परीक्षण भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिसाइलों में शामिल पृथ्वी और अग्नि मिसाइल से जुड़ा हुआ है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने गुरुवार यानी 17 जुलाई को पृथ्वी-II और अग्नि-I शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया. दोनों मिसाइलों के टेस्ट फायर पूरी तरह सफल रहे. ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया गया.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. जहां वह 5000 करोड़ के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लोकार्पण करेंगे.
2. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की शुक्रवार को दूसरी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कोट्टायम में होने वाली स्मृति सभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शिरकत कर सकते हैं.
3. उधर, अमेरिका ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तान समर्थित टीआरएस को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.
4. वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर शुक्रवार सुबह ईडी ने छापेमारी की.
5. उधर, महाराष्ट्र विधानसभा में मारपीट का मामला गरमा गया है. शरद पवार गुट वाली एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
6. वहीं, जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है. शुक्रवार सुबह अमरनाथ यात्रियों का 16वां जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ. इस जत्थे में 7908 श्रद्धालु शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘महाराष्ट्र में अब रद्द हो जाएंगे एससी जाति प्रमाण पत्र’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
ये भी पढ़ें: ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी, भिलाई स्थित आवास पर पहुंची जांच टीम
-
Jul 18, 2025 11:36 IST
मुंबई के बांद्रा पूर्व इमारत का एक हिस्सा गिरा, 12 लोग घायल
Mumbai Building Collapsed: मुंबई के बांद्रा पूर्व में शुक्रवार को एक इमारत का एक हिस्सा गिर गया. मुंबई पुलिस के मुताबिक, "यह घटना शुक्रवार सुबह 7.50 बजे हुई. शुरुआती जांच के अनुसार, इमारत में एक सिलेंडर विस्फोट हुआ, जिसके बाद इमारत के कुछ हिस्से अचानक ढह गए. अग्निशमन विभाग, मुंबई पुलिस और बीएमसी द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. मलबे से निकाले गए 12 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Visuals from the spot where a portion of a building collapsed in Bandra East.
— ANI (@ANI) July 18, 2025
"The incident occurred at 7.50 AM today. According to the initial investigation, a cylinder blast took place in the building, after which some parts of the building… https://t.co/JGC8rp7h4l pic.twitter.com/aCKcLecf9l -
Jul 18, 2025 11:28 IST
रांची के पिस्का मोड़ इलाके में स्कूल इमारत का एक हिस्सा गिरा, एक शख्स की मौत, दो घायल
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक खाली पड़े स्कूल का एक हिस्सा गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि स्कूल की खाली पड़ी इमारत में कुछ लोगों ने रात में शरण ले रखी थी. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय इमारत के अंदर तीन लोग मौजूद थे.
Jharkhand | One person died and two were injured after a portion of an abandoned school collapsed in Ranchi's Piska More area. The injured have been admitted to the Sadar hospital. Some people took shelter in this abandoned building at night. As per the initial report, three…
— ANI (@ANI) July 18, 2025 -
Jul 18, 2025 11:23 IST
तमिलनाडु | गुम्मिदीपोंडी सिपकोट इंडस्ट्रियल एरिया के स्क्रैप गोदाम में लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
Tamil Nadu Fire: तमिलनाडु के गुम्मिदीपोंडी सिपकोट औद्योगिक इलाके में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये आग एक स्क्रैप आयरन भंडारण गोदाम में लगी है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में लगी हुई हैं.
#WATCH | Tamil Nadu | Fire breaks out at a scrap iron storage warehouse in Gummidipoondi SIPCOT Industrial Estate; Operation to douse the fire is underway pic.twitter.com/1TaceOHqj5
— ANI (@ANI) July 18, 2025 -
Jul 18, 2025 09:41 IST
कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में की गई छुट्टी
Karnataka Rain: कर्नाटक के कई जिलों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार भारी बारिश के चलते शुक्रवार को राज्य के मदिकेरी, विराजपेट और सोमवारपेट जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. उधर उडुपी जिला आयुक्त ने भी एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि जिले में भारी बारिश के कारण आज स्कूल और आंगनवाड़ी बंद रहेंगे.
Karnataka | Holiday declared in schools and colleges in Madikeri, Virajpet and Somwarpet today, due to continuous heavy rain: Kodagu District Commissioner
— ANI (@ANI) July 18, 2025 -
Jul 18, 2025 08:58 IST
तेलंगाना में रंगारेड्डी कार और लॉरी में टक्कर, चार लोगों की मौत, एक घायल
Telangana News: शुक्रवार सुबह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा आदिबटला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बोंगुलुरु गेट के पास हुआ. जहां एक एक कार और लॉरी की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आदिबटला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राघवेंद्र रेड्डी ने घटना की जानकारी दी.
Telangana | Four people dead, one injured in collision between a car and a lorry at Bonguluru Gate under Adibatla police station limits in Rangareddy district. bodies shifted for post-mortem examination: Raghavender Reddy, Inspector, Adibatla police station
— ANI (@ANI) July 18, 2025 -
Jul 18, 2025 08:54 IST
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश, जलभराव से बढ़ी समस्या
Rajasthan Rain: इनदिनों देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच राजस्थान में भी मानसून जमकर कहर बरपा रहा है. राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.
#WATCH | Rajasthan | Heavy rain causes waterlogging in various parts of Ajmer city pic.twitter.com/3mI4pdzyCc
— ANI (@ANI) July 18, 2025