Germany Freelance Visa: अपना हुनर बताएं और विदेश जाएं, जर्मनी मात्र 7500 में दे रहा वीजा, बिना नौकरी के कर सकते है आवेदन

जर्मनी खास तरह का वीजा बांट रहा है. इसमें ऐसे लोग होंगे जो अपने हुनर दम पर अपनी आजीवका को चला रहे हैं. इसे लेने वालों में कलाकार, पत्रकार, इंजीनियर, ट्रांसलेटर, वकील, शिक्षक हो सकते हैं.

जर्मनी खास तरह का वीजा बांट रहा है. इसमें ऐसे लोग होंगे जो अपने हुनर दम पर अपनी आजीवका को चला रहे हैं. इसे लेने वालों में कलाकार, पत्रकार, इंजीनियर, ट्रांसलेटर, वकील, शिक्षक हो सकते हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
germany

germany (social media)

अगर आप हुनरमंद हैं और जॉब की बंदिशों से दूर विदेश में रहना चाहते हैं तो यह बहुत बेहतर मौका है. जर्मनी आपको बेहतरीन मौका दे रहा है. यहां पर फ्रीलांसर्स के लिए खास वीजा तय किया गया है. इसे Freiberufler वीजा का नाम दिया गया है. इस वीजा के जरिए आप खुद के दम पर जर्मनी में रहकर काम कर सकेंगे. 

‘फ्रीलांसर वीजा’ है क्या?

Advertisment

जर्मनी का Freiberufler Visa (फ्रीलांस वीजा) ऐसे लोगों के लिए है जो स्वतंत्र काम करना पसंद करते हैं. वे किसी नौकरी के फेर में नहीं पड़ना चाहते हैं. वे अपने हुनर के दम पर काम करते हैं. ऐसे लोगों में कलाकार, पत्रकार, इंजीनियर, ट्रांसलेटर, वकील, शिक्षक जैसे वर्ग शामिल हैं.  

ये लोग कर सकते हैं आवेदन ? 

जर्मन टैक्स कानून (Section 18) के तहत इन लोगों को इस वीजा के लिए योग्य माना गया है. ये हैं   कलाकार, शिक्षक, लेखक वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, अकाउंटेंट पत्रकार, ट्रांसलेटर, फोटोजर्नलिस्ट डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नॉन-मेडिकल प्रैक्टिशनर सलाहकार, पायलट या अन्य रचनात्मक प्रोफेशन वाले लोग हैं. 

किस तरह के दस्तावेज चाहिए? 

  • सबसे पहले पासपोर्ट चाहिए. 10 साल से कम पुराना होना चाहिए. 
  • फाइनेंशियल प्रूफ में कम से कम 1.28 लाख मासिक आय होनी चाहिए. 
  • जिस क्षेत्र में टैलेंट है, उससे संबंधित प्रोफेशनल सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 
  • जर्मनी में क्लाइंट्स या काम के कॉन्टेक्ट 
  • हेल्थ इंश्योरेंस 
  • फ्रीलांस काम की योजना रिपोर्ट  
  • बायोडाटा के साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए.  
  • उम्र 45 से अ​धिक है तो रिटायरमेंट फंड या पेंशन का प्रमाण होना जरूरी है. 
  • वीजा की फीस 7,500 रुपये होनी चाहिए 

ऐसे करें वीजा का आवेदन? 

National D Visa को आवेदन भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलकर रख लें। इसके बाद आप करीब  जर्मन एंबेसी/कॉन्सुलेट में अपॉइंटमेंट लें। दस्तावेज को तैयार करके इंटरव्यू के लिए जाएं। बायोमेट्रिक और दस्तावेज का सत्यापन करना जरूरी है। वीजा मिलने के बाद जर्मनी पहुंचने के दो सप्ताह के अंदर एड्रेस को रजिस्टर करना जरूरी है। 

visa Germany
Advertisment