Connie Francis Death: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पिछले काफी समय से एक गाना काफी ट्रेंडिंग पर है. इस गाने का नाम प्रिटी लिटिल बेबी (Pretty Little Baby) है, जिस पर लोग जमकर रील बनाते नजर आ रहे हैं. इस बीच इस गाने को गाने वाली सिंगर कोनी फ्रांसिस (Connie Francis) का निधन हो गया है. कोनी 87 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई.
कैसे हुआ एक्ट्रेस का निधन?
कोनी फ्रांसिस ने 'लिपस्टिक ऑन योर कॉलर' 'व्हेयर द बॉयज आर' जैसे कई हिट गाने गाए हैं. लेकिन 1958 में उनका गाना 'हूज़ सॉरी नाउ?' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती उम्र के चलते स्वास्थ्य संबंधी बीमारी की वजह से उन्हें कुछ ही दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभी उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है. वहीं, 2 जुलाई को भी सिंगर अस्पताल में भर्ती हुई थी. जिस वजह से वो अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई थी. उन्होंने कहा था कि वो अपने स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट शेयर करती रहेंगी.
बिलबोर्ड हॉट 100 में था नाम
कोनी फ्रांसिस 1950 और 1960 के दशक में सबसे बड़ी पॉप आइकन में से एक थीं. वो बिलबोर्ड हॉट 100 में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली सोलो फीमेल आर्टिस्ट भी थीं. कोनी फ्रांसिस ने यूं तो अपने करियर में ढेरों गाने गाए. लेकिन उनका पॉपुलर ट्रैक 'प्रिटी लिटिल बेबी'छह दशक बाद सोशल मीडिया पर फिर से पॉपुलर हुआ. रील की दुनिया में भी ये गाना छाया रहता है. इस बीच सिंगर का आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने 4 जुलाई को किया था. इस पोस्ट में उन्होंने उन्होंने लिखा था कि अब वो अच्छ महसूस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- प्रीमैच्योर पैदा हुए थे 'सैयारा' के अहान पांडे, देखकर बेहोश हो गई थी मां, बोलीं- 'चूहे जैसा था'