प्रीमैच्योर पैदा हुए थे 'सैयारा' के अहान पांडे, देखकर बेहोश हो गई थी मां, बोलीं- 'चूहे जैसा था'

Ahaan Panday: भले ही अहान पांजे फिल्मी परिवीर से आते हैं, लेकिन उनकी लाइफ में भी कई मुश्किलें आई हैं. एक्टर ने पैदा होने के बाद अपनी जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ी थी.

Ahaan Panday: भले ही अहान पांजे फिल्मी परिवीर से आते हैं, लेकिन उनकी लाइफ में भी कई मुश्किलें आई हैं. एक्टर ने पैदा होने के बाद अपनी जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ी थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ahaan panday (1)

Ahaan Panday with family Photograph: (Social Media)

Ahaan Panday: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक स्टार किड फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं. खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और सनाया कपूर के बाद अब अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने भी एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है. अहान की फिल्म सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है और दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है. अहान की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है. भले ही अहान फिल्मी परिवीर से आते हैं, लेकिन उनकी लाइफ में भी कई मुश्किलें आई हैं. एक्टर ने पैदा होने के बाद अपनी जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ी थी. कैसे, चलिए जानते हैं.

Advertisment

प्रीमैच्योर पैदा हुए थे अहान

अहना पांडे की बहन अलाना एक यूट्यूबर हैं और डेली व्लॉग शेयर करती रहती हैं. उनके व्लॉग में ही अहान पांडे की मां डियाना ने उनके बर्थ की स्टोरी शेयर की थी. डियाने पांडे ने व्लॉग में खुलासा किया कि अहान का जन्म ड्यू डेट से 42 दिन पहले ही हो गया था. शुरुआत में उनका वॉटर बैग थोड़ा-थोड़ा लीक होने लगा था लेकिन जब दोबारा ऐसा हुआ तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. डियाने ने आगे बताया कि कैसे जब सोनोग्राफी हुई, तबतक एम्नियोटिक फ्लूइड सारा निकल चुका था. उनका बेटा अहान गर्भ में एक कोने में सिकुड़ा हुआ पड़ा था.

'छोटे चूहे जैसा लग रहा था'

वीडियो में डियाने इमोशनल होकर कहती हैं- 'जब उन्होंने अहान को बाहर निकाला, वो एक छोटे चूहे जैसा लग रहा था. उसे तुरंत ले जाया गया और मैं बेहोश हो गई. होश में आने के बाद मुझे बताया गया कि अहान को नानावटी अस्पताल के एनआईसीयू में शिफ्ट किया गया है.' वहीं, अलाना ने बताया- 'अहान को एक थर्मोकोल के डिब्बे, यानी टेपरेरी कूलर में रखकर शिफ्ट किया गया था. ये एक ऐसा वक्त था जो परिवार के लिए काफी मुश्किल था'.  डियाना ने आगे बताया-  'मुझे मेरे बच्चे से दूर रखा जा रहा था, मैं व्हीलचेयर पर बैठी दर्द में थी, लेकिन मैं सिर्फ उसे देखना चाहती थी.' डियाना ने ये भी बताया कि वो 10 दिन तक अस्पताल में रुकी थीं. 

ये भी पढ़ें- Saiyaara X Review: 'सैयार' देख जमीन पर माथा पीटने लगा फैन, अहान पांडे के दीवाने हुए लोग, थिएटर्स के बाहर लगी भीड़

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ananya Panday latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Saiyaara ahaan panday Saiyaara Film Saiyaara Review deanne panday
      
Advertisment