Saiyaara X Review: 'सैयार' देख जमीन पर माथा पीटने लगा फैन, अहान पांडे के दीवाने हुए लोग, थिएटर्स के बाहर लगी भीड़
Saiyaara X Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने वालों का रिव्यू सामने आने लगा है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.
Saiyaara X Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने वालों का रिव्यू सामने आने लगा है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.
Saiyaara X Review: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई. ये फिल्म 18 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. इससे अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनके साथ लीड रोल में अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आ रही हैं. फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी और अब फर्स्ट शो के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की ही चर्चा हो रही हैं. फिल्म देखने वालों का रिव्यू सामने आने लगा है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.
Advertisment
अहान पांडे के दीवाने हुए लोग
#Saiyaara INTERVAL: #AhaanPanday has got a rocking entry. Smooth, stylish, composed. He is ruling the film with his presence. His accent is problem. The playback he's got is better than his voice. #AneetPadda is cute#MohitSuri seems to be back in #Aashiqui2 zone
#SaiyaaraReview - Blockbuster 💯#Saiyaara is an emotional romantic film which will connect with your heart.the story, direction, music and screenplay of the film are excellent.Both the actors have done a great job..No better director than Mohit Suri for romantic films. ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/88KhnRpbGM
सैयारा देखने के बाद लोग अहान पांडे के दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सैयारा इंटरवल: अहान पांडे की एंट्री कमाल की है. सहज, स्टाइलिश और संयमित. वो फिल्म पर छा रहे हैं. उनका एक्सेंट ही प्रॉब्लम है. उनका प्लेबैक उनकी आवाज से भी बेहतर है. अनीत पड्डा क्यूट हैं. मोहित सूरी आशिकी 2 वाले जोन में वापस आए हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'दूसरे यूजर ने लिखा- 'सैयारा एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है जो आपके दिल से जुड़ जाएगी. फिल्म की कहानी, निर्देशन, संगीत और पटकथा बेहतरीन हैं. दोनों कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है.'
जमीन पर माथा पीटने लगा फैन
#Saiyaara made me cry, made me feel, made me believe in love and pain again 🥺🥺
#SaiyaaraReview ~ HEART WRENCHING and ALL TIME BLOCKBUSTER ! ⁰Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#Saiyaara brings back the freshness Bollywood has been missing—youth-oriented, emotional, and heart-wrenching all at once. I have not seen such a FRESH LOOKING FILM in a while 😍 and yes Easy —… pic.twitter.com/hLuJZ8iCKu
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म देख लोग बेहद इमोशनल हो गए. एक यूजर का वीडियो सामने आया है जो फिल्म देखने के बाद सिनेमा के अंदर रोने लगा और जमीन पर माथा तक पीटने लगा. एक ने अहान की तारीफ में कहा- 'अहान की जो बॉडी है, उनका स्टाइल है वो कमाल है।
मुझे लग रहा कि वो बढ़िया कर रहे हैं तो लोगों को पसंद आएंगे.' वहीं, लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहना शुरू कर दिया है. बता दें, फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि थिएटर्स में जमकर भीड़ है. एक यूजर ने लिखा- 'मैं हर बार फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म ही देखता हूं, इससे पहले मैंने ऐसा जबरदस्त क्राउड सिनेमाघरों के बाहर नहीं देखा है हाल के दिनों में, लग रहा सैयारा मचा देगी.'
पलक मुच्छल ने कही ये बात
Palak Muchhal Photograph: (Instagram)
सिंगर पलक मुच्छल ने भी फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. उनका कहना है कि काफी समय के बाद उन्होंने एक ऐसी फिल्म देखी हैं, जिसने उन्हें गहराई से छुआ है. पलक ने लिखा- 'मैंने कल रात 'सैयारा' देखी... और मैं अभी भी इसके इमोशंस के साथ जुड़ा हुआ महसूस कर रही हूं. बहुत समय बाद किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ है। 'सैयारा' सिर्फ़ एक लव स्टोरी नहीं है, यह इमोशन,पेन, हीलिंग और टाइमलेस कनेक्शन का मजेदार सफर है। एक ऐसी कहानी जिसे सचमुच में लोगों तक पहुंचना चाहिए.'