/newsnation/media/media_files/2025/07/18/shahrukh-priyanka-2025-07-18-10-44-03.jpg)
Shahrukh Khan-Priyanka Chopra Photograph: (Social Media)
Shahrukh Khan Propose Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो नाम कमाया ही और कड़ी मेहनत कर हॉलीवुड जा पहुंची और वहां भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. प्रियंका आज यानि 18 जुलाई को 43 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने साल 2018 में क निक जोनस से शादी की थी, और वो अपनी बेटी और पति के साथ लाइफ में काफी खुश हैं. लेकिन एक समय था जब प्रियंका का नाम शाहरुख खान के साथ जुड़ा था. यहां तक कि एक बार किंग खान ने उन्हें शादी के लिए प्रोपज किया था. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई.
शाहरुख ने किया था प्रपोज?
दरअसल, ये किस्सा सालों पुराना है जब शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा एक अवॉर्ड शो का हिस्सा थे. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और देश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. इस शो में प्रियंका चोपड़ा ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए शो से जुड़ी थी. तभी शाहरुख खान ने प्रियंका को गाना गाते हुए प्रपोज किया था. एक्टर ने कहा था- ' मेरे पास तुम्हें देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं और उसका जवाब में एक गाने में जानना चाहता हूं.' इसके बाद शाहरुख खान ने एक्ट्रेस ने Marry Me कहा था.
शर्मा गई थीं प्रियंका चोपड़ा
वीडियो में शाहरुख खान एक अंग्रजी गाना गाते हुए कहते हैं 'Marry Me, Marry Me'. ये सुनते ही प्रियंका शर्म से लाल हो जाती हैं और अपने हाथों से चेहरा छिपाने लगती हैं. फिर एक्ट्रेस हंसते हुए कहती हैं कि 'इस सवाल गाने में नहीं, शब्दों में भी नहीं होगा.' इसके बाद एक्टर उनसे पाउट बनाने को कहते हैं. ऐसे में वहां मौजूद लोग हंसने लग जाते हैं. हालांकि ये सब इनके बीच मस्ती मजाक चल रहा होता है. बता दें, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफयेर की खबरें खूब सुनने को मिली थी. कहा जाता है कि अपनी शादी को बचाने के लिए किंग खान ने एक्ट्रेस से दूरी बना ली थी.
ये भी पढ़ें- 'मैं उसकी पैंटी देख सकूं', डायरेक्टर ने की ऐसी गंदी बात, नाराज एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम
स्टंटमैन एसएम राजू की मौत के बाद अक्षय कुमार को हुई वर्कर्स की चिंता, सुरक्षा का उठाया बीड़ा