Akshay Kumar For Stuntman: फिल्मों में जब भी हीरो दुश्मन से लड़ता है, या स्टंट करता है तो लोगों को बेहद पसंद आता है. लेकिन जब असल में ये शूट किया जाता है तो कलाकारों को बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ता है. स्क्रीन पर आप जिस एक्टर को लड़ाई करता देखते है, ज्यादातरक वो शूट स्टंटमैन से करवाए जाते हैं. हाल ही में तमिल फिल्म के सेट पर स्ंटटमैन एसएम राजू की मौत (SM Raju Death) हो गई थी, जिसके बाद हंगामा मच गया था. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
अक्षय ने उठाया ये कदम
एसएम राजू की मौत के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए. ऐसे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वर्कर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एक नेक काम किया है. उन्होंने नई बीमा योजना की शुरुआत की है, जिसमें हेल्थ और एक्सीडेंट कवरेज को इंट्रोड्यूस किया गया है. इसके तहत एक्टर ने करीब 700 स्टंटमैन का भारत में इंश्योरेंस करवाया है.
बीमा में मिलेगी ये सुविधा
एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने जो बीमा योजना करवाया है, उसमें स्टंटमैन 5-5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट करवा सकते हैं. इसके अलावा इस बीमा में वर्कर्स ऑफ-सेट में लगी चोटों का भी इलाज करना सकते हैं. अक्षय की तारीफ करते हुए विक्रम सिंह दहिया ने कहा- 'अक्षय सर का शुक्रिया, बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब कवर हो गए हैं.' अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में उन्हें हाउसफुल 5 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- 'तन्वी द ग्रेट' के प्रीमियर पर पत्नी को संभालते दिखें अनुमप खेर, किरण का हाल देख लोगों को सताई चिंता
ये भी पढ़ें- 'मैं उसकी पैंटी देख सकूं', डायरेक्टर ने की ऐसी गंदी बात, नाराज एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम