'तन्वी द ग्रेट' के प्रीमियर पर पत्नी को संभालते दिखें अनुमप खेर, किरण का हाल देख लोगों को सताई चिंता

Anupam Kher-Kirron Kher: अनुपम खेर का किरण के साथ एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी को संभालते नजर आ रहे हैं. वहीं, किरण खेर का हाल देख लोगों को उनकी चिंता सताने लगी है.

Anupam Kher-Kirron Kher: अनुपम खेर का किरण के साथ एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी को संभालते नजर आ रहे हैं. वहीं, किरण खेर का हाल देख लोगों को उनकी चिंता सताने लगी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kirron Kher

Anupam Kher- Kirron Kher Photograph: (Instagram @viralbhayani)

Anupam Kher-Kirron Kher: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म आज यानि 18 जुलाई को सिनेमघरों में रिलीज की जा चुकी है. वहीं, एक दिन पहले फिल्म  का प्रीमियर रखा गया था. जहां फिल्म की कास्ट से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान अनुपम खेर सालों बाद अपनी पत्नी किरण के साथ नजर आए. कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी को संभालते नजर आ रहे हैं. वहीं, किरण खेर को देख लोगों को उनकी चिंता सताने लगी है.

Advertisment

पत्नी को संभालते दिखें अनुपम खेर 

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’के प्रीमियर पर अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली. सामने आए वीडियो (Anupam Kher-Kirron Kher) में एक्टर अपनी पत्नी का हाथ थामे चलते नजर आए. इस दौरान  किरण खेर ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, और कैमरे के सामने स्माइल करती नजर आईं. लेकिन इस दौरान किरण खेर पहले कि तरह एनर्जेटिक नहीं दिख रही थीं, बल्कि अनुपम खेर और उनका बेटा सिकंदर उन्हें संभालता नजर आया. किरण खेर को देख ऐसा लग रहा था कि शायद उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में फैंस को चिंता सताने लगी. एक ने पूछा, 'उन्हें क्या हुआ है?' दूसरे ने कहा, 'वो ठीक हैं और ठीक हो रही हैं.'

किरण खेर को हुआ क्या? 

बता दें, साल 2020 में किरण खेर को ब्लड कैंसर हुआ था और तब से ही वो मीडिया के सामने कम ही नजर आती है. एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और वो अपनी हेल्थ से रिकवर कर रही है. वहीं, तन्वी द ग्रेट की बात करें तो इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ अनुपम खेर करीब 22 साल के बाद डायरेक्शन में लौटे हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस शुभांगी दत्त बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म 21 साल की लड़की की कहानी पर है, जो ऑटिज्म से पीड़ित है. वह अपने दादा के साथ रहती है, जिसका किरदार अनुपम केर ने निभाया है. वो अपने दिवंगत पिता की इच्छा पूरी करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है. 

ये भी पढ़ें- 'मैं उसकी पैंटी देख सकूं', डायरेक्टर ने की ऐसी गंदी बात, नाराज एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupam Kher latest entertainment news latest news in Hindi Tanvi The Great kirron kher Anupam Kher film kirron kher news मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment