Khabar Unique: इस राष्ट्रपति की कार में डाला पानी मिला हुआ पेट्रोल, बीच रास्ते में बंद हो गई, फिर प्राइवेट टैक्सी से की यात्रा

Khabar Unique: ईरान के राष्ट्रपति के साथ खेला हो गया है. ईरान के राष्ट्रपति के काफिले की गाड़ियां अचानक बंद हो गई. जांच किया तो सामने आया कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ था.

Khabar Unique: ईरान के राष्ट्रपति के साथ खेला हो गया है. ईरान के राष्ट्रपति के काफिले की गाड़ियां अचानक बंद हो गई. जांच किया तो सामने आया कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Iranian President Car Water mix petrol News in hindi

Khabar Unique: ईरान के राष्ट्रपति के साथ अजीबो-गरीब चीज देखने को मिली है. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान की तबरीज यात्रा के दौरान उनके काफिले में शामिल तीन गाड़ियां एक ही वक्त में खराब हो गईं. राष्ट्रपति के विशेष निरीक्षक मुस्तफा मोलवी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कज्वि प्रांत के ताकेस्तान शहर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के कुछ देर बाद ही सभी गाड़ियां बंद हो गईं. इस वजह से प्राइवेट टैक्सी से राष्ट्रपति को आगे की यात्रा करनी पड़ी. 

Advertisment

जांच में हुआ ये खुलासा

जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि ईंधन में पानी मिलाया गया था. मिलावट के कारण ही गाड़ियां बंद हो गई थी. इसके बाद राष्ट्रपति ने स्थानीय अधिकारियोें को सूचना दिए बिना ही प्राइवेट टैक्सी से आगे की यात्रा पूरी की. 

सरकारी एंजेसी ने कहा- पहले भी उस पेट्रोल संचालक के खिलाफ आई शिकायत

बता दें, राष्ट्रीय ईरानी तेल उत्पाद वितरण कंपनी (NIOPDC) ने बताया कि जिस पेट्रोल स्टेशन से ईंधन भरा गया था, पहले भी उसके खिलाफ शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. लेकिन मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई. अक्सर स्थानीय लोग भी इस तरह की मिलावट की शिकायत करते हैं.

ईरान में नई नहीं है पेट्रोल-डीजल में मिलावट

ईरान में पेट्रोल-डीजल में मिलावट कोई नई बात नहीं हैं. वहां अकसर ऐसा होता रहा है. ईरान में अकसर ईंधन में मिलावट या फिर पंप के मीटर में गड़बड़ी की शिकायत आती रहती है. पूर्व तेल मंत्री बिजान जंगानेह ने 2021 में कहा था कि हर साल 400 से अधिक पेट्रोल पंप के संचालकों के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की जाती है. 

आज भी ईरान में MTBE का हो रहा है इस्तेमाल

जून 2024 में ईरान की एक सीक्रेट रिपोर्ट में कहा गया था कि देश में ईंधन उत्पादन और मांग के बीच असंतुलन बढ़ता जा रहा है. इसी  कमी को दूर करने के लिए ईरान पेट्रोकेमिकल-व्युत्पन्न गैसोलीन पर निर्भर है. इसमें मिथाइल टर्ट-ब्यूटाइल ईथर (MTBE) जैसे कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. खास बात है कि MTBE कई देशों में प्रतिबंधित है, ये पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है. इसके बावजूद ईरान की प्रमुख रिफाइनरियों में MTBE का इस्तेमाल होता है.

 

iran Masoud Pezeshkian Khabar Unique
      
Advertisment