Chhattisgarh: पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, जन्मदिन पर ही ईडी ने कर दी कार्रवाई

Raipur: बताया जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के पीछे का कारण कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस है. ईडी ने भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की.

Raipur: बताया जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के पीछे का कारण कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस है. ईडी ने भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
chaitanya baghel son arrested

chaitanya baghel son arrested Photograph: (social)

Raipur: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है. ईडी ने भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह चैतन्य के घर पहुंची और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. खास बात यह है कि चैतन्य की गिरफ्तारी उनके जन्मदिन के दिन की गई, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है.

सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

गिरफ्तारी के विरोध में भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ियों को रोकने की भी कोशिश की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

जब यह कार्रवाई चल रही थी, उस समय भूपेश बघेल खुद छत्तीसगढ़ विधानसभा में मौजूद थे. जैसे ही यह खबर बाहर आई, कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. उन्होंने केंद्र सरकार और ईडी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनाया तीखा रुख

इस पूरी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी तीखा रुख अपनाया. पार्टी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि विपक्षी नेताओं को डराने और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है.

कांग्रेस का कहना है कि भूपेश बघेल शुक्रवार को विधानसभा में पेड़ों की अवैध कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे और उससे पहले ही ईडी की टीम उनके घर भेज दी गई. पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि यह दबाव की राजनीति है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पहले भी कई अधिकारियों और कारोबारियों पर कार्रवाई हो चुकी है. अब चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ने इस केस को और राजनीतिक रंग दे दिया है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कर्ज और सूदखोरी के दबाव से परेशान युवक ने खाया जहर, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: CM भूपेश बघेल आज कार्यक्रम में होंगे शामिल

Chhattisgarh news in hindi chhattisgarh-news state news state News in Hindi
Advertisment