Israel Attack: गाजा के चर्च पर इजरायली सेना की बमबारी, तीन लोगों की मौत, नेतन्याहू ने जताई नाराजगी

Israel Attack: गाजा पट्टी के एक चर्च पर आईडीएफ के हमले से इजरायली पीएम नेतन्याहू भड़क गए. उन्होंने हमले पर दुख जताया और जांच की बात कही है. बता दें कि गाजा में एक मात्र कैथोलिक चर्च है. जिसपर बीते दिन इजरायली सेना ने हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग मारे गए.

Israel Attack: गाजा पट्टी के एक चर्च पर आईडीएफ के हमले से इजरायली पीएम नेतन्याहू भड़क गए. उन्होंने हमले पर दुख जताया और जांच की बात कही है. बता दें कि गाजा में एक मात्र कैथोलिक चर्च है. जिसपर बीते दिन इजरायली सेना ने हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग मारे गए.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Netanyahu on IDF Attack at Church

गाजा में चर्च पर हुए हमले में नेतन्याहू ने जताई नाराजगी Photograph: (Social Media/X@netanyahu)

Israel Attack: इजरायली सेना लगातार गाजा में हवाई हमले कर रही है. इस बीच आईडीएफ ने गाजा पट्टी के इकलौते कैथोलिक चर्च पर भी हमला कर दिया. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. इस हमले पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ना सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि दुख भी जताया. बता दें कि गाजा पट्टी में एक मात्र कैथोलिक चर्च होली फैलिली है. जिस पर बीते दिन इजरायली सेना ने गोले बरसा दिए. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए. इनमें इस चर्च के पादरी गैब्रिएल रोमनल्ली भी शामिल हैं.

Advertisment

नेतन्याहू ने जताया हमले पर दुख

बता दें कि इस चर्च के परिसर में इनदिनों सैकड़ों फिलिस्तीनी लोगों ने शरण ले रखी है. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और दिव्यांग भी शामिल हैं. इस दौरान आईडीएफ ने इस चर्च पर बमबारी कर दी. जिसपर इजरायली पीएम ने दुख जताया और कहा कि वह इसकी जांच कर रहें हैं. आईडीएफ के इस हमले में चर्च की इमारत को भारी नुकसान हुआ है. जब ये हमला किया गया तब चर्च में कई बुजुर्ग और मासूम बच्चे मौजूद थे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले पर दुख जताते हुए कहा कि, "इजरायल को इस बात का गहरा दुख है कि एक भटका हुआ गोला गाजा के होली फैमिली चर्च से टकराया गया. हर एक निर्दोष व्यक्ति की जान का नुकसान एक त्रासदी है."

पोप ने की हमले कि निंदा

वहीं पोप लियो XIV ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल युद्धविराम की अपील की है. पोप लियो ने अपने शोक संदेश में कहा कि, वह शांति और सुलह की आशा करते हैं. वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से इस हमले पर नाराजगी जताई. हालांकि इजरायल का कहना है कि ये हमला गलती की वजह से हुआ है. इजरायल ने कहा कि वह नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाता. वहीं गाजा के स्कूलों, अस्पतालों और शरणार्थी शिविरों पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर फिलिस्तीनी नागरिकों का कहना है कि गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें: School Bomb Threat: दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘महाराष्ट्र में अब रद्द हो जाएंगे एससी जाति प्रमाण पत्र’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

Benjamin Netanyahu Israel Hamas War Israel attack Israel Attack News israel attack on palestine
      
Advertisment