IND vs ENG: टीम इंडिया के पास लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराने का सुनहरा मौका था. जब शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में केवल 194 रन बनाने थे. हालांकि यह टीम 22 रनों से मुकाबला हार गई.
जिसके बाद वह श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गई. सीरीज जीतने के लिए उन्हें अगले दोनों टेस्ट जीतने होंगे. आने वाले मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे ने इंडियन टीम को प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने की सलाह दी है.
रहाणे की टीम इंडिया को नसीहत
इंग्लैंड सीरीज के पहले तीन मैचों में भारतीय टीम एक अतिरिक्त बैटर की रणनीति के साथ उतरी है. हालांकि अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अगर टीम इंडिया को जीतना है तो उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज शामिल करना चाहिए. रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंडियन टीम 20 विकेट लेकर ही जीत सकती है. इसके अलावा उनका ये भी कहना था कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका गंवा दिया.
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan Net Worth: टीम से बाहर होने के बाद भी, ईशान किशन कर रहे हैं तगड़ी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ
भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात
अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल '@ajinkyarahane88' पर एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें टीम इंडिया के सीनियर बैटर ने लॉर्ड्स टेस्ट का विश्लेषण बनाया. उन्होंने कहा,
"हम सब जानते हैं कि चौथे और पांचवे दिन बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होता है. जहां रन बनाना इतना आसान नहीं रहता. माना इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन मुझे लगा कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया. आने वाले मैचों में टीम इंडिया को एक अतिरिक्त गेंदबाज शामिल करना चाहिए. क्योंकि आप एक टेस्ट मैच या सीरीज 20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं".
मैनचेस्टर में होगा चौथा टेस्ट
मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. जहां एक तरफ इंग्लिश टीम जीत के साथ श्रृंखला को अपने नाम करने को देखेगी. वहीं टीम इंडिया वापसी के साथ सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बुरी फंसी, हत्या की कोशिश का केस हुआ दर्ज, बेटी अर्शी का भी आया नाम