क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बुरी फंसी, हत्या की कोशिश का केस हुआ दर्ज, बेटी अर्शी का भी आया नाम

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के खिलाफ हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज हुआ है. साथ ही उनकी बेटी अर्शी का भी नाम इसमें आया है.

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के खिलाफ हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज हुआ है. साथ ही उनकी बेटी अर्शी का भी नाम इसमें आया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammed Shami's wife Hasin Jahan is in trouble as case of attempted murder registered against her

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बुरी फंसी, हत्या की कोशिश का केस हुआ दर्ज, बेटी अर्शी का भी आया नाम Photograph: (X)

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इस बार वह मुश्किलों में घिर चुकी हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेटर की वाइफ और उनकी बेटी अर्शी के खिलाफ हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और मारपीट का केस दर्ज कराया गया है.

Advertisment

यह केस हसीन जहां के पड़ोसियों ने किया है. उनका आरोप है कि हसीन जहां और उनकी बेटी ने जमीनी विवाद में पड़ोसियों के साथ मारपीट की. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें शमी की वाइफ एक औरत के साथ धक्का मुक्की करती हुई नजर आ रही हैं. 

मुश्किलों में फंसी शमी की वाइफ

मोहम्मद शमी काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. इस बार वह अपनी वाइफ के चलते चर्चाओं में हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां और बेटी अर्शी जहां के खिलाफ उनकी पड़ोसी दलिया खातून ने बीएनएस धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित सूरी कस्बे का है.

हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में एक विवादित प्लॉट पर निर्माण शुरू किया. ये जमीन उनकी बेटी अर्शी जहां के नाम पर है. इसपर हसीन जहां की पड़ोसी ने विरोध किया. उन्होंने निर्माण कार्य रोकने का भी प्रयास किया. जिसके बाद उनका हसीन जहां के साथ झगड़ा हुआ. उनका आरोप है कि निर्माण रोकने की कोशिश करने पर हसीन और उनकी बेटी ने डालिया खातून पर बेरहमी से हमला किया. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए बुरी खबर, चौथे टेस्ट से पहले टीम का अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एनसीएमइंडिया ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अपने पड़ोसी डालिया खातून के साथ हाथापाई करती हुईं दिखाई दे रही हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, टीम के एक सदस्य ने बताया चौथे टेस्ट में खेलने उतरेंगे या नहीं

mohammed shami Hasin Jahan Mohammed Shami wife Mohammed Shami Wife Hasin Jahan FIR Against Hasin Jahan
      
Advertisment