IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. फिलहाल इंग्लिश टीम 2-1 से आगे चल रही है. आगामी मुकाबले से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ा. उन्हें लेकर टीम के असिस्टेंट कोच रियान टेन डेशकाटे ने बड़ा अपडेट साझा किया. उन्होंने बताया अर्शदीप की चोट कितनी गंभीर है.
अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस में हुए चोटिल
पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए जाने वाले अर्शदीप सिंह इंग्लैंड दौरे के बीच चोटिल हो गए. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान एक गेंद रोकने की कोशिश करते हुए वह अपना बायां हाथ जिससे वह गेंदबाज़ी करते हैं, उसे घायल कर बैठे.
इसके बाद 26 वर्षीय क्रिकेटर चोटिल हाथ पर पट्टी बांधकर घूमते नजर आए. बता दें कि इंग्लैंड सीरीज में उनके डेब्यू की खबरें आ रही थीं. ऐसे में उनके लिए यह अच्छी खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, टीम के एक सदस्य ने बताया चौथे टेस्ट में खेलने उतरेंगे या नहीं
असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट
अर्शदीप सिंह की चोट को लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बीते दिन अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि भारतीय बॉलर प्रैक्टिस सेशन में एक गेंद को रोकते हुए चोटिल हो गए. उनके बाएं हाथ पर एक कट लगा.
"हां, नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए उन्हें एक गेंद लगी. उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की और उनके हाथ पर कट लग गया. इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है. मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है. देखना है कि उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं. ये अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए अहम होगा".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह? सामने आई बड़ी रिपोर्ट