IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया अगला मुकाबला मैनचेस्टर में खेलने उतरेगी. 23 जुलाई से मुकाबले का आगाज होगा. जहां भारतीय टीम श्रृंखला बराबर करने के इरादे से उतरेगी.
हालांकि यह इतना आसान काम नहीं रहेगा. ऐसे में टीम के नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह का अगला मैच खेलने काफी अहम हो जाता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि बुमराह अगले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं.
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से ये साफ कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह केवल 3 टेस्ट खेलेंगे. उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक मैच के गैप के बाद खिलाया गया. जहां बुमराह पहले टेस्ट के बाद सीधा तीसरा मुकाबला खेलने उतरे थे. इस लिहाज से अब वह चौथे के बजाय पांचवे टेस्ट का हिस्सा हो सकते हैं.
हालांकि इंडियन टीम के ऊपर फिलहाल सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में वह जसप्रीत बुमराह को अगला मैच खिला सकती है. सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 वर्षीय पेसर ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले अगले मुकाबले के लिए अंतिम 11 में शामिल किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में कैसी होगी भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11? इन खतरनाक प्लेयर्स की हो सकती है एंट्री
भारत को जिताने की होगी बड़ी जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह अगला इंग्लैंड के विरुद्ध चौथा टेस्ट खेलने उतरते हैं, तो उनके ऊपर भारत को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. इस सीरीज में अब तक बुमराह ने गेंद से काफी प्रभावित किया है. चार मैचों की इतनी ही पारियों में वह अब तक 12 विकेट हासिल कर चुके हैं.
इस दौरान राइट आर्म पेसर ने दो बार पंजा खोला है. इंग्लिश टीम ने अब तक बैटिंग पिच तैयार करवाई है. जहां गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिलती हुई नजर आई. इसके बावजूद बुमराह मेजबान टीम के खिलाफ कहर बरपाने में कामयाब रहे.
अन्य गेंदबाजों को भी करना होगा बेहतर
बाकी बचे हुए मैचों में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है, तो टीम के बाकी गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी. जिन दो टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, उनमें मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए थे. यानि विकेट चटकाने का पूरा भार बुमराह के कंधों पर आ गया था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथा टेस्ट जीतना है, तो भारत को इन 3 कमियों पर करना होगा काम