IND vs ENG: चौथा टेस्ट जीतना है, तो भारत को इन 3 कमियों पर करना होगा काम

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रहा है. उन्हें अगर चौथा टेस्ट जीतना है, तो तीन कमियों पर सुधार करने की जरूरत होगी.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रहा है. उन्हें अगर चौथा टेस्ट जीतना है, तो तीन कमियों पर सुधार करने की जरूरत होगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
India will have to work on these 3 aspects to win the fourth Test against england

IND vs ENG: चौथा टेस्ट जीतना है, तो भारत को इन 3 कमियों पर करना होगा काम Photograph: (X)

IND vs ENG: शुभमन गिल की अगुवाई वाली यंग इंडियन टीम ने इंग्लैंड दौरे पर काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके अलावा पहले और तीसरे टेस्ट में भी यह टीम जीत के काफी करीब पहुंची थी.

Advertisment

मगर आखिर में कुछ गलतियां उनपर भारी पड़ी. जिसके चलते इंग्लिश टीम उन्हें शिकस्त देने में कामयाब हो गई. टीम इंडिया को अगर श्रृंखला में बने रहना है, तो उन्हें अगले मैच में इन गलतियों पर काम करना होगा.

टॉप ऑर्डर को चलना होगा

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा था. पहले दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल बुरी तरह फ्लॉप रहे. पहली पारी में जहां इस खिलाड़ी ने 13 रन बनाए थे, दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर चलते बने. इसके अलावा साईं सुदर्शन की जगह टीम में आए करुण नायर भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं.

दो टेस्ट की 4 पारियों में उनके बल्ले से 31, 26, 40 व 14 रनों की पारी निकली है. ऐसे में ऊपरी क्रम में केवल केएल राहुल निरंतर रूप से रन बना रहे हैं. चौथे टेस्ट में भारत को अपनी ये कमी सुधारनी होगी.

ये भी पढ़ें: 'उन्हें बिल्कुल खेलना चाहिए', चौथे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

फील्डिंग में सुधार की जरूरत

इंग्लैंड दौरे पर इंडियन टीम की फील्डिंग बेहद साधारण रही है. टेस्ट में स्लिप कैचिंग की भूमिका काफी अहम होती है. मगर टीम इंडिया इस विभाग में कमजोर साबित हुई है. तीसरे टेस्ट के दौरान पहली पारी में केएल राहुल ने पहली स्लिप में जेमी स्मिथ का आसान सा कैच छोड़ दिया.

विकेटकीपर बैटर ने 51 रन ठोक दिए. जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. अगले मैच में जीतना है तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अच्छी फील्डिंग करनी होगी. साथ ही उन्हें मौकों को भुनाना होगा.

गेंदबाजी में यहां हो रही है चूक

भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने काफी परेशान किया है. पिछले मुकाबले में पहली पारी के दौरान टीम इंडिया मेजबान टीम के ऊपरी क्रम को तहस नहस करने में कामयाब रही. हालांकि आखिर में जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जड़ भारत का खेल बिगाड़ दिया. अगले मैच में शुभमन गिल की टीम को टेल एंडर के खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ उतरने की जरूरत होगी.

 

ये भी पढ़ें: पलक झपकते ही जेमिमा ने लपका ऐसा कैच, वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ind-vs-eng IND vs ENG 4th test IND vs ENG 4th test Details eng vs ind india england series ENG vs IND 4th Test
      
Advertisment