बीते 16 जुलाई को इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. साउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले को भारतीय वीमेंस टीम ने 4 विकेटों से जीत लिया. जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की भी बढ़त बना ली.
इस मैच के दौरान जेमिमा रोड्रिग्ज ने अपनी फील्डिंग से काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने इंग्लैंड की पारी के दौरान एक शानदार कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जेमिमा रोड्रिग्ज ने लपका शानदार कैच
ये वाकया इंग्लैंड वूमेन की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 21वां ओवर चल रहा था. स्ट्राइक पर इंग्लिश कैप्टन नैट सिवर ब्रंट मौजूद थीं. उन्होंने 52 गेंदों पर 41 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाएंगे. तभी जेमिमा रोड्रिग्ज के एक कैच ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत के लिए स्पिनर स्नेह राणा गेंदबाजी कर रही थीं. उन्होंने ओवर की पहली बॉल ब्रंट को मिडिल स्टंप की तरफ लेंथ वाली डाली.
इस बॉल पर 32 वर्षीय बल्लेबाज ने ऑन साइड की तरफ ड्राइव करने का प्रयास किया. मगर गेंद सीधी शॉर्ट मिडविकेट पर खड़ीं जेमिमा के पास चली गई. भारतीय खिलाड़ी ने सामने की ओर छलांक लगाकर एक बेहद दर्शनीय कैच लपका. इस कैच की खास बात ये रही कि शॉट में इतनी ताकत थी कि रोड्रिग्ज के पास इसे लपकने के लिए ज्यादा समय नहीं था.
ये भी पढ़ें: Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान? आखिरी मैच की तारीख आई सामने
हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन कप्तानी
इस कैच में टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर का भी योगदान रहा. उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन कप्तानी का उदाहरण पेश किया. इस गेंद से पहले उन्होंने नैट सिवर ब्रंट के लिए खास तौर से शॉर्ट मिडविकेट पर फील्डर लगाया. अगली ही बॉल पर टीम को इसका फायदा मिला. जेमिमा रोड्रिग्ज ने खतरनाक होती इंग्लिश बैटर का कैच पकड़कर उन्हें चलता किया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: NZ vs SA Tri Series: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, ट्राई सीरीज का अपना पहला मुकाबला जीता