Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान? आखिरी मैच की तारीख आई सामने

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे.

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Why did Andre Russell suddenly announce his retirement as west indies shares a post

Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान? आखिरी मैच की तारीख आई सामने Photograph: (X)

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज क्रिकेट में मची उथल पुथल कम होने का नाम नहीं ले रही है. उसी कड़ी में टीम के अनुभवी क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की.

Advertisment

जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई. 2026 टी20 विश्व कप से पहले उनके इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. गौरतलब है कि हाल ही में निकोलस पूरन ने महज 28 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया था. रसेल के आखिरी मैच की तारीख भी आ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में वह अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. 

आंद्रे रसेल ने किया संन्यास का ऐलान

आंद्रे रसेल जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं. उनके आखिरी मैच की तारीख भी आ चुकी है. बीते 16 जुलाई को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उन्हें लेकर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट की खबर साझा की. 

"शुक्रिया आंद्रे रसेल. 15 साल तक आपने वेस्टइंडीज़ के लिए पूरे दिल, जुनून और गर्व के साथ खेला. दो बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनने से लेकर मैदान के अंदर और बाहर आपकी शक्ति अद्भुत रही. वेस्टइंडीज़ आपको सलाम करता है"!

ये भी पढ़ें: NZ vs SA Tri Series: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, ट्राई सीरीज का अपना पहला मुकाबला जीता

"शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता..."

वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 जुलाई से दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. दूसरा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा. ये दोनों मैच जमैका में खेले जाएंगे. जो आंद्रे रसेल के करियर के आखिरी दो मैच होंगे. इसके बाद वह दुबारा कभी भी वेस्टइंडीज की जर्सी में नहीं दिखेंगे. अपने रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा,

"शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसके क्या मायने थे. वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है. जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं और खेल से प्यार करने लगते हैं, आपको एहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं. इसने मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मैं मैरून रंग की जर्सी में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था". 

"मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना बहुत पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना बहुत पसंद है जहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और और भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिलता हैं मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं और कैरेबियाई क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूं".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: BAN vs SL: श्रीलंका को 132 पर समेटकर, बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में ही जीता मैच, सीरीज पर भी किया कब्जा

west indies andre russell Andre Russell Retirement Andre Russell Retirement News West Indies News
      
Advertisment