BAN vs SL: श्रीलंका को 132 पर समेटकर, बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में ही जीता मैच, सीरीज पर भी किया कब्जा

BAN vs SL: बांग्लादेश ने सबको चौंकाते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच जीत लिया. इसके साथ उन्होंने सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया.

BAN vs SL: बांग्लादेश ने सबको चौंकाते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच जीत लिया. इसके साथ उन्होंने सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Bangladesh bowled out Sri Lanka for 132 runs won the match in 16.3 overs to seal the series

BAN vs SL: श्रीलंका को 132 पर समेटकर, बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में ही जीता मैच, सीरीज पर भी किया कब्जा Photograph: (X)

BAN vs SL: बीते 16 जुलाई को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत तीसरे मैच में आमने-सामने थी. कोलंबो में खेले गए इस मैच को बांग्लादेशी टीम ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेटों से जीत लिया.

Advertisment

उन्होंने 16.3 ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया. इस जीत की बदौलत मेहमान टीम ने इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली बार श्रीलंका के विरुद्ध कोई टी20 सीरीज जीती है.

बांग्लादेश ने श्रीलंका को दी शिकस्त

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि उनका यह फैसला उनके विरुद्ध चला गया. पहले खेलने आई श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर पथुम निसंका ने 39 गेंदों का सामना करके 46 रन ठोके. हालांकि इसके बाद 4 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. 

बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो महेदी हसन ने 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के अपने स्पेल में केवल 11 रन दिए. 133 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के लिए तनजिद हसन ने 73 रन ठोके. जिसमें 6 छक्के शामिल रहे. कप्तान लिट्टन दास ने भी 26 गेंदों पर 32 रन ठोक अपनी टीम को 21 गेंदें रहते ही जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें: IND Women vs ENG Women: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को चखाया हार का स्वाद, जीता पहला वनडे मैच, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो

पहली बार जीती टी20 सीरीज

बांग्लादेश ने तीसरा टी20 जीतने के साथ श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से धूल चटा दी. लिट्टन दास की अगुवाई वाली टीम ने इतिहास रच दिया. इस टीम ने पहली बार श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में मात दी. बता दें कि पहला टी20 श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेटों से अपने नाम किया था. दूसरे टी20 में बांग्लादेश ने वापसी करते हुए 83 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंकाई टीम को पटखनी दे दी. 

तीसरे टी20 में शानदार गेंदबाजी करने वाले महेदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं पूरी सीरीज के दौरान अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले लिट्टन दास प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव? इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

ban vs sl sri lanka vs bangladesh Bangladesh vs Sri Lanka sl vs ban Tanzid Hasan SL vs BAN Highlight Mahedi Hasan
      
Advertisment