IND Women vs ENG Women: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को चखाया हार का स्वाद, जीता पहला वनडे मैच, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो

IND Women vs ENG Women: इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ पहले वनडे में इंडियन वूमेन ने शानदार जीत दर्ज की. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अपनी टीम के लिए हीरो रहीं.

IND Women vs ENG Women: इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ पहले वनडे में इंडियन वूमेन ने शानदार जीत दर्ज की. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अपनी टीम के लिए हीरो रहीं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Indian Women team gave England a taste of defeat won the first ODI match deepti sharma was hero

IND Women vs ENG Women: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को चखाया हार का स्वाद, जीता पहला वनडे मैच, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो Photograph: (X)

IND Women vs ENG Women: तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत भारतीय वीमेंस टीम का सामना बीते दिन इंग्लैंड के साथ हुआ. इस मैच को इंडियन टीम ने 4 विकेटों से जीत लिया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था. जहां विजेता का फैसला 49वें ओवर में जाकर हुआ. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

Advertisment

भारतीय वीमेंस टीम ने दर्ज की जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए सोफी डंकली ने 92 गेंदों का सामना करके 83 रन ठोके. वहीं एलिस डेविडसन ने भी 53 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए स्नेह राणा ने 10 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए.

259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय वीमेंस टीम को प्रतीका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने शानदार शुरुआत दी. वहीं हरलीन देओल ने भी 27 रनों का योगदान दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम दबाव में आ गई. मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्ज ने 48 रन जड़े. आखिर में दीप्ति शर्मा ने 62 रन जड़ अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव? इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड वीमेंस टीम के खिलाफ भारतीय वीमेंस टीम की जीत में दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. उन्हें गेंदबाजी में कोई सफलता नहीं मिली. राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर ने 10 ओवर में 58 रन खर्च किए. हालांकि बल्लेबाजी में वह अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 64 गेंदों का सामना करके 62 रन बनाए. जिसमें 3 चौके व एक छक्का शामिल रहा.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत ने खेले हैं 9 टेस्ट, जानें कैसा रहा उसमें प्रदर्शन

Smriti Mandhana Deepti Sharma INDW vs ENGW Jemimah Rodrigues INDW vs ENGW highlight India Women vs England Women IND Women vs ENG Women
      
Advertisment