IND vs ENG: चौथे टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव? इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव हो सकता है. इसके तहत कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव हो सकता है. इसके तहत कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kuldeep Yadav can replace jasprit bumrah in the manchester test against england

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव? इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका Photograph: (X)

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के हौसले इस समय पस्त होंगे. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम फिलहाल पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है. मेहमान टीम के ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है.

Advertisment

ऐसे में टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट लगभग करो या मरो वाला होगा. जहां उन्हें हर हाल में जीत या ड्रॉ कराने की कोशिश करनी होगी. इंडियन टीम मैनचेस्टर में होने वाले आगामी मुकाबले में कुलदीप यादव को 11 में शामिल कर सकती है. 

कुलदीप यादव खेलेंगे चौथा टेस्ट?

दुनिया के चुनिंदा चाइनामैन बॉलर में से एक कुलदीप यादव पहले तीन टेस्ट में बेंच पर बैठे रहे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले अगले टेस्ट में 30 वर्षीय स्पिनर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. साथ ही इंग्लिश कंडिशंस पर स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है. पिछले मैच में इसका नजारा देखने को मिला था. इसको ध्यान में रखकर गौतम गंभीर कुलदीप को मौका दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बुमराह की बादशाहत, नंबर 1 पर बरकरार, दूसरा खिलाड़ी आस पास भी नहीं

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है. उनके वर्कलोड को ध्यान में रखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट यह बड़ा फैसला ले सकता है. इससे पहले बुमराह दूसरा टेस्ट भी नहीं खेले थे. वहीं सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह केवल 3 टेस्ट मैचों का हिस्सा होंगे.

उनके स्थान पर कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद सिराज, आकाश दीप व नीतीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को संभाल सकते हैं. वहीं टीम में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर व कुलदीप यादव स्पिन का जलवा बिखेर सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा है उनका प्रदर्शन

2018 से लेकर 2024 तक कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं. 72 रन पर 5 विकेट उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

 

ये भी पढ़ें: England Team Fined: भारत के खिलाफ जीत की इंग्लैंड ने चुकाई भारी कीमत, ICC ने ठोका जुर्माना, WTC टेबल में भी नुकसान

Team India jasprit bumrah ind-vs-eng Kuldeep Yadav IND vs ENG 4th test eng vs ind india england series
      
Advertisment