ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बुमराह की बादशाहत, नंबर 1 पर बरकरार, दूसरा खिलाड़ी आस पास भी नहीं

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है. टेस्ट रैंकिंग में वह नंबर 1 बॉलर बने हुए हैं. उनके और दूसरे प्लेयर के बीच काफी फासला है.

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है. टेस्ट रैंकिंग में वह नंबर 1 बॉलर बने हुए हैं. उनके और दूसरे प्लेयर के बीच काफी फासला है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah remains at No. 1 in ICC test rankings 50 points ahead of kagiso rabada

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बुमराह की बादशाहत, नंबर 1 पर बरकरार, दूसरा खिलाड़ी आस पास भी नहीं Photograph: (X)

ICC Rankings: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. 31 वर्षीय पेसर की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दबदबा देखने को मिल रहा है. जहां बुमराह नंबर 1 बॉलर बने हुए हैं. टॉप 10 में वह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisment

उनके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा मौजूद हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अंकों में जमीन आसमान का फैसला है. जसप्रीत बुमराह रबादा से काफी आगे हैं. ऐसे में उन्हें काफी समय तक शीर्ष से कोई नहीं हटाता हुआ दिखाई दे रहा है.

जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर कायम

जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 कुर्सी में काबिज हैं. राइट हैंड पेसर के 901 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान अपने करियर में सबसे ज्यादा (908) अंक हासिल किए थे.

उनके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा मौजूद हैं. जिनके 851 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. बुमराह और रबादा के बीच अंकों का फैसला 50 है. जो भारतीय गेंदबाज के दबदबे को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: Olympics Cricket Dates: ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है. जहां उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 12 विकेट हासिल किए. बुमराह ने हेडिंग्ले के साथ-साथ लॉर्ड्स में पंजा हासिल किया. पहले टेस्ट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. वहीं लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह के खाते में पहली पारी के दौरान 74 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

टॉप 10 में इकलौते भारतीय गेंदबाज

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. उनके बाद रवींद्र जडेजा 15वें पायदान पर मौजूद हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. जहां पहले दस में 5 कंगारू गेंदबाज शामिल हैं. लिस्ट में पैट कमिंस (3), जोश हेजलवुड (4), स्कॉट बोलैंड (6), नाथन लायन (8) और मिचेल स्टार्क (10) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: England Team Fined: भारत के खिलाफ जीत की इंग्लैंड ने चुकाई भारी कीमत, ICC ने ठोका जुर्माना, WTC टेबल में भी नुकसान

eng vs ind ind-vs-eng Jasprit Bumrah Rankings Bumrah jasprit bumrah ICC Test rankings ICC Rankings
Advertisment