England Team Fined: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. पिछले दिनों बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने लॉर्ड्स में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी. हालांकि इस मैच में इंग्लिश टीम से एक बड़ी गलती हुई.
जिसका उन्हें हर्जाना भुगतना पड़ा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेजबान टीम के ऊपर जुर्माना ठोका है. साथ ही इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप की टैली में भी नुकसान हुआ है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना
टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड टीम के ऊपर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. इसके तहत बेन स्टोक्स की टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी इस टीम के दो अंक कटे हैं.
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड को खामियाजा भुगतना पड़ा है. दो अंकों का नुकसान इस टीम के लिए डब्ल्यूटीसी 2025-27 के फाइनल में पहुंचने में बाधा बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर दिखाया जलवा, बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड में मचाया धमाल
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को दी शिकस्त
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से पराजित कर दिया. यह मुकाबला आखिरी तक बराबरी का रहा था. पहली पारी में इस टीम ने 387 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंडियन टीम ने भी इतने ही रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 193 रनों का लक्ष्य मिला था. आखिर में मेहमान टीम 22 रन पीछे रह गई. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में आखिर तक संघर्ष किया. टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी ने 181 गेंदों पर 61 रनों की जूझारू पारी खेली थी.
मैनचेस्टर में खेला जाएगा चौथा टेस्ट
पांच मैचों की श्रृंखला के तहत भारत और इंग्लैंड मैनचेस्टर में चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी. 23 जुलाई से इस मुकाबले की शुरुआत होगी. जहां दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. इंडियन टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. ऐसे में उनकी कोशिश अगले टेस्ट में बराबरी करने की होगी.
ये भी पढ़ें: T20 Tri Series: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का मैच आज, यहां उठा सकेंगे मुकाबले का लुत्फ