Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूयवंशी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बीते 15 जुलाई को बेकेनहैम में पहला मुकाबला समाप्त हुआ. यह मैच ड्रॉ रहा.
जहां चार दिनों के खेल के बाद भी दोनों में से कोई टीम विजेता नहीं घोषित हुई. इस मैच में वैभव ने अपने प्रदर्शन की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस बार उन्होंने केवल बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी जलवा बिखेरा.
वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया धमाल
इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. पहली पारी में हालांकि 14 वर्षीय बल्लेबाज 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने. मगर उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में 3 चौके लगाकर इंग्लिश खेमे में सनसन मचा दी. बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद वैभव ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर ने 13 ओवर में केवल 55 रन देकर दो खिलाड़ियों का शिकार किया.
जिसकी बदौलत भारत की जूनियर टीम बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गई. दूसरी पारी में बैटिंग करने आए सूर्यवंशी ने अपना वही पुराना अंदाज दिखाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 44 गेंदों का सामना करके 56 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 9 चौके व एक छक्का शामिल रहा. साथ ही इस दौरान वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 127.27 का रहा. युवा खिलाड़ी ने टेस्ट को लगभग टी20 स्टाइल में खेला.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गजों की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
पहले मैच का नहीं निकल सका परिणाम
इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में इंडिया अंडर-19 टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. जहां कप्तान आयुष म्हात्रे के 112 रनों की बदौलत वह पहली पारी में 540 रन बनाने में कामयाब रही. इंग्लैंड की पहली पारी 439 रनों पर समाप्त हुई. भारत को 99 रनों की लीड मिली. दूसरी पारी में खेलने उतरी मेहमान टीम 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
इंग्लिश खेमे को जीत के लिए 348 रनों का मुश्किल टारगेट मिला. जिसका पीछा करते हुए हमजा शेख की टीम ने 7 विकेट पर 270 रन बनाए थे, जब मुकाबला ड्रॉ घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केवल 3 टेस्ट का अनुभव लेकर उतरेंगे लियाम डॉसन, इंग्लैंड ने स्क्वॉड में किया शामिल