रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जमकर सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया को लगभग जीत की मंजिल तक पहुंचा ही दिया था. हालांकि उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला.
जिसके चलते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जडेजा ने इस मैच के दौरान बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जिसके साथ उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में दर्ज हो गया. जिसमें कपिल देव, शॉन पोलक शामिल हैं.
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास
रवींद्र जडेजा का नाम एक खास लीग में शामिल हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए. वह 7000 रन बनाने के साथ 600 विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के महज चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव, शॉन पोलक और शाकिब अल हसन ने किया था. जडेजा के अब 361 मैचों में 7018 रन हो गए हैं.वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने 611 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केवल 3 टेस्ट का अनुभव लेकर उतरेंगे लियाम डॉसन, इंग्लैंड ने स्क्वॉड में किया शामिल
लॉर्ड्स टेस्ट में किया था कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था. गेंदबाजी पर नजर डालें तो पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 12 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं दूसरी पारी में उनके हिस्से में कोई विकेट नहीं आया. बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी में जडेजा ने 131 गेंदों का सामना करके 72 रन ठोके.
जिसमें 8 चौके व एक छक्का शामिल रहा. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 61 रनों का योगदान दिया. उनकी ये पारी 181 गेंदों पर आई. उन्होंने इस दौरान 4 चौके व एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने इस पारी के लिए 266 मिनट क्रीज पर बिताए.
चौथे मुकाबले में रहेंगी नजरें
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा. मैनचेस्टर का मैदान इस मैच की मेजबानी करने वाला है. टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से श्रृंखला में पिछड़ रही है. अगले मुकाबले में एक बार फिर रवींद्र जडेजा पर सबकी नजरें रहेंगी.
ये भी पढ़ें: 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित और विराट? BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कर दिया सब साफ