/newsnation/media/media_files/2025/07/15/rohit-sharma-virat-kohli-2025-07-15-22-38-05.jpg)
Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वो टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी सिर्फ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे. फैंस रोहित-विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए काफी बेकरार हैं. इसी बीच BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने रोहित और कोहली के वनडे फॉर्मेट में भविष्य पर बड़ा खुलासा किया है.
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया, "मैं एक बार सब साफ कर देना चाहता हूं. हम सब रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस होती है, लेकिन संन्यास का फैसला रोहित और कोहली ने खुद लिया था. यह BCCI की पॉलिसी रही है कि हम कभी किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर नहीं करते हैं. यह पूरी तरह से उनका खुद का फैसला था."
रोहित-विराट के वनडे में भविष्य पर क्या बोले राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला ने साथ ही ये भी कहा कि बोर्ड समेत पूरा देश उन्हें हमेशा महान खिलाड़ी का दर्जा देगा. अच्छी बात है कि रोहित और विराट ने वनडे क्रिकेट से रिटायर नहीं हुए हैं. राजीव शुक्ला की इन बातों से अब भारतीय फैंस की उम्मीद बढ़ गई है कि रोहित और विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं.
भारत के लिए कब खेलते नजर आएंगे रोहित-विराट?
अब रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया अगले महीने अगस्त 2025 में बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली थी. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना था, लेकिन इस दौरे को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम की अगली ODI सीरीजअक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 19-25 अक्टूबर तक चलेगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा Team India की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब मैनचेस्टर में बढ़ने वाली है टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड टीम फिर हो सकती है हावी