/newsnation/media/media_files/2025/07/15/test-cricket-records-2025-07-15-20-39-49.jpg)
Test Cricket Records Photograph: (Social Media)
टेस्ट क्रिकेट का रोमांच इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मैदान पर खूब बवाल और ड्रामे भी देखने को मिल रहे हैं. इन सबसे बीच चलिए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं. बता दें कि टॉप-5 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल नहीं हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले और सबसे ज्यादा रन बनाए.
जैककालिस
साउथअफ्रीकी के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडरजैककालिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने 166 टेस्ट मैचों के करियर में 23 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.
मुथैयामुरलीधरन
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैयामुरलीधरन टेस्ट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. मुरलीधरन ने अपने 133 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 19 बार इस खिताब को जीता है.
वसीमअकरम
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीमअकरम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 104 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कुल 17 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
शेनवॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेनवॉर्न भी इस लिस्ट में शामिल हैं और तीसरे नंबर पर हैं. वॉर्न ने अपने 145 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 17 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता है.
कुमार संगाकारा
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं.संगाकार ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 9वें नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में कुल 14 बार ये खिताब जीता है.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी और ईशान किशन का SRH टीम से कटेगा पत्ता? नए बॉलिंग कोच के आते ही हुआ बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब मैनचेस्टर में बढ़ने वाली है टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड टीम फिर हो सकती है हावी