New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/15/mohammed-shami-2025-07-15-20-01-23.jpg)
Mohammed Shami Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सनराइजर्स हैदराबाद ने वरुण एरॉन को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. SRH के बॉलिंग कोच बनने के बाद एरॉन का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Mohammed Shami Photograph: (Social Media)
IPL 2025 की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद का IPL 2025 में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में से सिर्फ 6 ही जीत पाई थी. अब SRH टीम में बदलाव की हवा चलने लगी है. पिछले दिनों SRH टीम ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. उन्होंने कोच जेम्स फ्रैंलिन को रिप्लेस किया है.
SRH के बलिंग कोच बनने के बाद वरुण एरॉन का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जो आईपीएल 2025 के सीजन के दौरान है है. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बतौर एक्सपर्ट मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के हैदराबाद टीम से रिलीज करने की भविष्यवाणी की थी.
वरुण एरॉन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, "मैं कहूंगा कि मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया जाएगा, क्योंकि वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे हैं और उनकी फिटनेस भी गिर रही है. वहीं शायद ईशान किशन भी रिलीज हो सकते हैं. ईशान को SRH ने मोटी रकम देकर खरीदा था, उन्हें दोबारा ऑक्शन पूल में भेजिए और सस्ते दामों में खरीदने की कोशिश करिए."
Expect Mohammad Shami to be released with the inclusion of Varun Aaron as our bowling coach.#SRH #IPL2026 pic.twitter.com/0qFH6ZGlg1
— Varun Velamakanti 🦅 (@CricVarunSRH) July 14, 2025
बता दें कि तब वरुण एरॉन SRH की टीम से नहीं जुड़े थे और बतौर एक्सपर्ट अपना व्यक्तिगत पक्ष रख रहे थे. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाए थे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपने खरीदा था, लेकिन इस सीरीज उनका निराशाजनक रहा. शमी ने 9 मैचों में खेले और सिर्फ 6 विकेट चटकाए.
वहीं ईशान किशन की बात करें तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ईशान अपनी कीमत के साथ इंसाफ नहीं कर पाए. IPL 2025 में 14 मैच खेलते हुए ईशान किशन ने 354 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 1 फिफ्टी जड़ा था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब मैनचेस्टर में बढ़ने वाली है टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड टीम फिर हो सकती है हावी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं लियाम डॉसन? जिनकी 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में हुई है वापसी, भारत के खिलाफ ही किया था टेस्ट डेब्यू
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कितनी तारीख से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट? 'करो या मरो' वाला होगा मैच