IND vs ENG: कौन हैं लियाम डॉसन? जिनकी 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में हुई है वापसी, भारत के खिलाफ ही किया था टेस्ट डेब्यू

IND vs ENG: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 8 साल बाद लियाम डॉसन की वापसी हुई है. चलिए जानते हैं कि लियाम डॉसन कौन हैं. (Who is Liam Dawson)

IND vs ENG: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 8 साल बाद लियाम डॉसन की वापसी हुई है. चलिए जानते हैं कि लियाम डॉसन कौन हैं. (Who is Liam Dawson)

author-image
Roshni Singh
New Update
Liam Dawson

IND vs ENG: Who is Liam Dawson Photograph: (Social Media)

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 22 रनों से हारकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्डट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में लियाम डॉसन की वापसी हुई है. चलिए जानते हैं कि लियाम डॉसन कौन हैं.

कौन हैं लियाम डॉसन?

Advertisment

लॉर्ड्सटेस्ट में मोहम्मद सिराज (MohammedSiraj) को आउट कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले शोएबबशीर चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए लियाम डॉसन को इंग्लैंड ने अपनी टीम में शामिल किया है. लियाम डॉसन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उनकी लगभग 8 साल हाज इंग्लैंड की टीम में वापसी हो रही है. 

लियाम डॉसन ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

लियामडॉसन (Liam Dawson) ने साल 2016 में भारत के ही खिलाफ अपना टेस्टडेब्यू किया था. यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. वहीं इस स्पिन गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच जुलाई 2017 खेला था. तब से वो इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उनकी Team India के खिलाफ वापसी हो रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलता है तो वो क्या कमाल दिखाते हैं.

लियाम डॉसन का करियर

लियाम डॉसन इंग्लैंड के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. उन्हें अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका है. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. जबकि 6 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 11 विकेट अपने किए हैं.

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम: बेनस्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्राआर्चर, गसएटकिंसन, जैकबबेथेल, हैरीब्रुक, ब्रायडनकार्से, जैकक्रॉली, लियामडॉसन, बेनडकेट, ओलीपोप, जेमीओवरटन, जोश टंग, क्रिसवोक्स.

यह भी पढ़ें:  ऐतिहासिक दिन के लिए हो जाइए तैयार, 128 साल बाद इस दिन से खेला जाएगा ओलंपिक में क्रिकेट मैच

यह भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja Net Worth: शाही खानदान से आते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं फुल लग्जरी लाइफ, इतने करोड़ है नेट वर्थ

Who is Liam Dawson Liam Dawson IND vs ENG 4th test india-vs-england ind-vs-eng sports news in hindi
Advertisment