IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 22 रनों से हारकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में लियाम डॉसन की वापसी हुई है. चलिए जानते हैं कि लियाम डॉसन कौन हैं.
कौन हैं लियाम डॉसन?
लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आउट कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले शोएब बशीर चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए लियाम डॉसन को इंग्लैंड ने अपनी टीम में शामिल किया है. लियाम डॉसन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उनकी लगभग 8 साल हाज इंग्लैंड की टीम में वापसी हो रही है.
लियाम डॉसन ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
लियाम डॉसन (Liam Dawson) ने साल 2016 में भारत के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. वहीं इस स्पिन गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच जुलाई 2017 खेला था. तब से वो इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उनकी Team India के खिलाफ वापसी हो रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलता है तो वो क्या कमाल दिखाते हैं.
लियाम डॉसन का करियर
लियाम डॉसन इंग्लैंड के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. उन्हें अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका है. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. जबकि 6 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 11 विकेट अपने किए हैं.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक दिन के लिए हो जाइए तैयार, 128 साल बाद इस दिन से खेला जाएगा ओलंपिक में क्रिकेट मैच
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: शाही खानदान से आते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं फुल लग्जरी लाइफ, इतने करोड़ है नेट वर्थ