ऐतिहासिक दिन के लिए हो जाइए तैयार, 128 साल बाद इस दिन से खेला जाएगा ओलंपिक में क्रिकेट मैच

Olympics 2028 Cricket Schedule: ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के मेडल मुकाबलों और वेन्यू का की जानकारी सामने आ गई है. बता दें कि 128 साल बाद ओपंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है.

Olympics 2028 Cricket Schedule: ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के मेडल मुकाबलों और वेन्यू का की जानकारी सामने आ गई है. बता दें कि 128 साल बाद ओपंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Cricket Olympics 2028 Schedule

Cricket Olympics 2028 Schedule Photograph: (Social Media)

Olympics 2028 Cricket Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी हो रही है. ओलंपिक 2028 में मेडल मैचों की तारीख और वेन्यू का का ऐलान हो गया है. बता दें, ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी हो रही है. आखिरी बार साल 1900 पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था. तब सिर्प 2 टीमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था. उस ऐतिहासिक मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

Advertisment

12 जुलाई से ओलंपिक 2028 में खेला जाएगा क्रिकेट मैच

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मैचों का आयोजन लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर स्थित फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में कराए जाएंगे, जिसका आगाज 12 जुलाई 2028 से होगा. वहीं गोल्ड मेडल मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे. यानी ओलंपिक 2028 में कुल 16 दिन क्रिकेट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. हालांकि, अभी फैंस को 3 साल का लंबा इतंजार करना होगा.

क्रिकेट में 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

ओलंपिक 2028 में मेन्स और वूमेन्स दोनों कैटेगिरी में कुल 6-6 टीमें भाग लेंगी. हर टीमें अपनी 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान करेंगी. इस तरह दोनों कैटेगिरी में मिलाकर कुल 180 खिलाड़ी इस ऐतिहासिक ओलंपिक का हिस्सा होंगे. एक दिन में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं 14 और 21 जुलाई को कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार हो सकती है. हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा 3 साल और क्रिकेट खेलते नजर आएंगे ये देखना वाली बात होगी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: और भी ज्यादा खतरनाक बन गई इंग्लैंड टीम, जोफ्रा ऑर्चर के बाद इस गेंदबाज की हुई वापसी

यह भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja Net Worth: शाही खानदान से आते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं फुल लग्जरी लाइफ, इतने करोड़ है नेट वर्थ

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं ऋषभ पंत? कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट

sports news in hindi cricket news in hindi olympics Olympics 2028 Olympics 2028 Schedule Olympics 2028 Cricket Schedule
      
Advertisment