India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज काफी रोमांचक हो रही है. इंग्लैंड ने लॉड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया. अब इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम में 8 साल बाद एक खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी हुई है.
शोएब बशीर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आउट कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले शोएब बशीर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल इस टेस्ट मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे. वो लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी के लिए आने वाले भी नहीं थे, लेकिन मैच को हाथ से निकलता देख कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें बुनाया. बशीर को गेंदबाजी कराने का फैसला इंग्लैंड के लिए सही साबित हुआ. उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत से जीत छिन ली.
लियाम डॉसन की करीब 8 साल बाद हुई टीम में वापसी
इंग्लैंड टीम ने शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. लियाम डॉसन की करीब 8 साल बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था. दिलचस्प बात है कि लियाम डॉसन ने साल 2016 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था.
उन्होंने इंग्लैंड के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं. जबकि 6 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 11 विकेट अपने किए हैं.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं ऋषभ पंत? कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Net Worth: शाही खानदान से आते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं फुल लग्जरी लाइफ, इतने करोड़ है नेट वर्थ