Ravindra Jadeja Net Worth: शाही खानदान से आते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं फुल लग्जरी लाइफ, इतने करोड़ है नेट वर्थ

Ravindra Jadeja Net Worth: भारतीय स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की नेट वर्थ कितनी है? वह कहां-कहां से कमाई करते हैं और बीसीसीआई उन्हें कितनी सैलरी देती है?

Ravindra Jadeja Net Worth: भारतीय स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की नेट वर्थ कितनी है? वह कहां-कहां से कमाई करते हैं और बीसीसीआई उन्हें कितनी सैलरी देती है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravindra Jadeja Net Worth in hindi ipl salary bcci salary car collection

Ravindra Jadeja Net Worth in hindi ipl salary bcci salary car collection Photograph: (social media)

Ravindra Jadeja Net Worth: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीद की मशाल लेकर रवींद्र जडेजा ने आखिर तक भारतीय खेमे को रौशन किया. भले ही वह इस मैच में टीम इंडिया को जीत ना दिला पाए हो, लेकिन हर तरफ उनके इंटेंट की चर्चा है. तो आइए इस बीच हम आपको इस स्टार ऑलराउंडर की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि वह कहां-कहां से और कितनी-कितनी कमाई करते हैं.

Advertisment

IPL सैलरी कितनी है?

आईपीएल में रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. जहां, IPL 2025 में CSK ने जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बनाए रखा है, यानि सालाना उन्हें 18 करोड़ रुपये मिलेंगे.

BCCI कितनी सैलरी देता है?

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में पे करती है. रवींद्र जडेजा A+ कैटगिरी का हिस्सा हैं और हाईएस्ट सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें बोर्ड की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. बीसीसीआई सैलरी के अलावा अपने खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में मोटी रकम देती है. खासतौर पर टेस्ट मैच खेलने के लिए मैच फीस के साथ-साथ रिवॉर्ड और प्रदर्शन के आधार पर भी पैसे मिलते हैं, जिससे खिलाड़ी अच्छी-खासी कमाई करते हैं.

जामनगर में है शाही बंगला

गुजरात के जामनगर के नवगाम घेड में स्थित रवींद्र जडेजा का एक शाही बंगला है, जो विंटेज होने के साथ-साथ सभी सुख-सुविधाओं से लैस है. 8 एकड़ में फैले इस बंगले को प्राचीन झूमरों और शानदार फर्नीचर से सजाया गया है जो इसे एक शानदार रूप से प्रदान करते हैं. उनके बंगले की कीमत 10 करोड़ तक आंकी जाती है.

रवींद्र जडेजा की एंडॉर्समेंट से भी होती है मोटी कमाई

रवींद्र जडेजा कई ब्रांड्स को एंडॉर्स करते हैं. वह एक प्रसिद्ध एथलेटिक उपकरण कंपनी ASICS से जुड़े हैं, जो उनके खेल व्यक्तित्व से पूरी तरह मेल खाता है. खेल जगत से अपने संबंधों को और मज़बूत करते हुए, जडेजा एक स्पोर्ट्स परिधान ब्रांड ज़ेवेन से भी जुड़े हैं. जडेजा ने एम्ब्रेन के साथ भी जुड़े हुए हैं, जो पावर बैंक और हेडफ़ोन जैसी मोबाइल एक्सेसरीज की अपनी रेंज के लिए जानी जाती है.

रवींद्र जडेजा कार कलेक्शन

भारतीय स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को कारों, बाइक्स और घुड़सवारी का काफी शौक है. हालांकि, उनका कलेक्शन ज्यादा ब्रॉड नहीं है, लेकिन उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. इसमें Audi Q7,Audi A4, BMW XI X Drive, Rolls Royce जैसे नाम शामिल हैं.

Ravindra Jadeja Net Worth

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की नेट वर्थ 120 करोड़ रुपये के करीब आंकी जाती है, जो लगभग 14.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वह टीम इंडिया के सबसे सीनियर प्लेयर होने के साथ-साथ अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स में ही दावा किया गया है कि जड्डू की सालाना कमाई 30 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें आईपीएल सैलरी और बीसीसीआई सैलरी भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल से जडेजा के झगड़े तक, तीसरे टेस्ट में कई बार हुई तू-तू, मैं-मैं, ICC ने एक पर लिया एक्शन, देखें वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया india-vs-england रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja Net Worth भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment