IND vs ENG: विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब क्रिकेट फैंस को ऐसा लगा कि अब टेस्ट क्रिकेट का रोमांच कम हो जाएगा. कोहली को विपक्षी टीमों पर हावी रहते थे. मगर, लॉर्ड्स टेस्ट देखने के बाद जरूर आपकी सोच बदल गई होगी. जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लिश खिलाड़ियों को सीधा किया, उसने तो इस मैच के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया. लॉर्ड्स टेस्ट किसी थ्रिलर मूवी की तरह रहा, जो 5 दिनों तक चला. इस दौरान कई मौकों पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली. अगर आपने वो मूमेंट्स मिस कर दिए, तो कोई बात नहीं यहां आप उनके वीडियो देख सकते हैं कि कब कौन सा खिलाड़ी, किससे भिड़ा....
शुभमन गिल ने दी थी गाली
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लॉर्ड्स टेस्ट में आग-बबूला होता देखा गया, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली क्रीज से हट गए, जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. इससे नाराज होकर, गिल ने क्रॉली को सबके सामने कुछ अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
मोहम्मद सिराज ने मारा कंधा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर तो लाइव मैच में हदें पार करने के लिए आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया. दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जब मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट किया, तो 'फायरिंग सेंडऑफ' दिया, लेकिन ऐसा करते हुए वह डकेट के काफी करीब आ गए और कंधे से कंधा मिला दिया. ये देखकर तुरंत अंपायर बीच में आए और इस हीट को यहीं खत्म कराया.
आकाशदीप और ब्रायन भिड़े
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कारसे के बीच तीखी बहस हुई. आकाशदीप ने फॉरवर्ड ब्लॉक के बाद कारसे द्वारा स्टंप्स पर गेंद फेंकने की धमकी देने के बाद, कारसे को ऐसा करने की चुनौती दी. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई.
रवींद्र जडेजा से भिड़ गए
भारतीय पारी के 35वें ओवर में ब्रायडन कार्स और रवींद्र जडेजा के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. जब जड्डू विकेट के बीच रन लेने के लिए भाग रहे थे, तब उनकी टक्कर टक्कर ब्रायडन कार्स के साथ हुई. हालांकि, जडेजा ने तब इस बात पर ध्यान ना देते हुए 22 गज की पट्टी पर भागकर अपने 2 रन पूरे किए. मगर, इसके बाद कार्स बहस करने लगे, जिसका जवाब जडेजा ने भी उन्हीं के अंदाज में दिया. दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि खुद कप्तान बेन स्टोक्स को आकर दोनों को दूर करना और मामला शांत कराना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज कैसे हुए थे आउट, खूब वायरल हो रहा उनके विकेट का वीडियो, आपने देखा या नहीं