/newsnation/media/media_files/2025/07/15/lords-test-heat-moments-2025-07-15-12-59-30.jpg)
Lords Test Heat Moments Photograph: (social media)
IND vs ENG: विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब क्रिकेट फैंस को ऐसा लगा कि अब टेस्ट क्रिकेट का रोमांच कम हो जाएगा. कोहली को विपक्षी टीमों पर हावी रहते थे. मगर, लॉर्ड्स टेस्ट देखने के बाद जरूर आपकी सोच बदल गई होगी. जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लिश खिलाड़ियों को सीधा किया, उसने तो इस मैच के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया. लॉर्ड्स टेस्ट किसी थ्रिलर मूवी की तरह रहा, जो 5 दिनों तक चला. इस दौरान कई मौकों पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली. अगर आपने वो मूमेंट्स मिस कर दिए, तो कोई बात नहीं यहां आप उनके वीडियो देख सकते हैं कि कब कौन सा खिलाड़ी, किससे भिड़ा....
शुभमन गिल ने दी थी गाली
SHUBMAN GILL YOU ARE THE BEST CAPTAIN EVER pic.twitter.com/1c69lNA6yX
— Arya (@aryag309) July 13, 2025
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लॉर्ड्स टेस्ट में आग-बबूला होता देखा गया, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली क्रीज से हट गए, जबकि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. इससे नाराज होकर, गिल ने क्रॉली को सबके सामने कुछ अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
मोहम्मद सिराज ने मारा कंधा
You can't escape the DSP! 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
One shot too many & #BenDuckett has to make his way back as #MohammedSiraj provides an early breakthrough!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH8PcQpic.twitter.com/4vO1Elz9eo
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर तो लाइव मैच में हदें पार करने के लिए आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया. दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जब मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट किया, तो 'फायरिंग सेंडऑफ' दिया, लेकिन ऐसा करते हुए वह डकेट के काफी करीब आ गए और कंधे से कंधा मिला दिया. ये देखकर तुरंत अंपायर बीच में आए और इस हीट को यहीं खत्म कराया.
आकाशदीप और ब्रायन भिड़े
PEAK TEST CRICKET🔥#AkashDeep isn’t taking it from anyone and this is why we pay our internet bills.#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 5, MON, 14 JUL, 2:30 PM, on JioHotstar pic.twitter.com/J6biA573VN
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कारसे के बीच तीखी बहस हुई. आकाशदीप ने फॉरवर्ड ब्लॉक के बाद कारसे द्वारा स्टंप्स पर गेंद फेंकने की धमकी देने के बाद, कारसे को ऐसा करने की चुनौती दी. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई.
रवींद्र जडेजा से भिड़ गए
Clash between JADEJA & CARSE at the lords test day 5.#INDvsENGTest#LordsTestpic.twitter.com/pRIEBFClH9
— 269 | Ee Sala Cup Namdu (@kohlisphere_) July 14, 2025
भारतीय पारी के 35वें ओवर में ब्रायडन कार्स और रवींद्र जडेजा के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. जब जड्डू विकेट के बीच रन लेने के लिए भाग रहे थे, तब उनकी टक्कर टक्कर ब्रायडन कार्स के साथ हुई. हालांकि, जडेजा ने तब इस बात पर ध्यान ना देते हुए 22 गज की पट्टी पर भागकर अपने 2 रन पूरे किए. मगर, इसके बाद कार्स बहस करने लगे, जिसका जवाब जडेजा ने भी उन्हीं के अंदाज में दिया. दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि खुद कप्तान बेन स्टोक्स को आकर दोनों को दूर करना और मामला शांत कराना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज कैसे हुए थे आउट, खूब वायरल हो रहा उनके विकेट का वीडियो, आपने देखा या नहीं